मकान तोड़ऩे पहुंचा बुलडोजर तो सरगना ने उगल दिए सारे राज

वाहन चोरी में पकड़े गए हैं छह बदमाश, अन्य की तलाश

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुरादाबाद। दिल्ली एनसीआर के साथ ही आस-पास के जनपदों से वाहन चोरी करने के साथ उसे काटकर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया। इस मामले में पाकबड़ा पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से दस चोरी की कार और 40 चोरी की गई गाडिय़ों के कटे हुए पाट्र्स बरामद किए। बदमाशों के खिलाफ दिल्ली के साथ ही अमरोहा, रामपुर, बदायूं, सम्भल के साथ ही मुरादाबाद के अलग-अलग थाने में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के पाकबड़ा के गिंदौड़ा गांव निवासी नसीरुद्दीन उर्फ नासिर गैंग का सरगना है। वह दो साल से इस काम को कर रहा था। इसके लिए उसने गांव के बाहर जंगल में गोदाम बनाया था, जहां पर चोरी के वाहनों को एकत्र करने के साथ ही उनको काटकर बेचा जाता था। नासिर पहले कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। पाकबड़ा थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने थाने में बुलडोजर बुलाने के साथ ही उसे आरोपी के घर में चलाने का निर्देश दिया तो आरोपी ने सभी राज उगल दिए। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार बरामद की गई गाडिय़ों और पाट्र्स की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मंगलवार को पाकबड़ा पुलिस ने गोपनीय सूचना मिली थी कि गाडिय़ों को चोरी करके कैलसा रोड के गिंदौड़ा गांव के पास बने गोदाम में एकत्र किया जा रहा है। गोदाम से चोरी करके लाई गईं दस कारों के साथ ही 40 गाडिय़ों के कटे हुए पाट्र्स बरामद किए गए। नसीरुद्दीन से पूछताछ के आधार पर शाहिद, रियाजुल, इमरान, फुरकान और अरमान को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button