कोरोना टेस्ट में अतिरिक्त स्टाफ लगाएं: सीएम योगी

डोर-टू-डोर सर्वे को और बेहतर ढंग से करने की अपील
१११ 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाखुश है। तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार से मुख्यमंत्री ने एक बार फिर डोर-टू-डोर सर्वे और अधिक से अधिक जांच पर जोर दिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलों में जांच के लिए मैन पावर का आकलन कर लें और जरूरत हो तो अतिरिक्त स्टाफ बढ़ाएं।
वहीं लखनऊ और कानपुर नगर की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान की जरूरत सीएम योगी ने जताई है। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर कोरोना वायरस संक्रमण और अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर से लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाए। संदिग्ध लक्षण वालों की जांच कराई जाए। संक्रमण की पुष्टि होने पर तुरंत उपचार का प्रबंध किया जाए। उन्होंने इसकी नियमित और गहन निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सर्विलांस की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए निगरानी समितियों को सक्रिय करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यूरिया की कालाबाजारी करने वालों पर रखें निगरानी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से सुबह और शाम को संपर्क कर फीडबैक लें। उन्होंने टेस्टिंग क्षमता में लगातार वृद्धि करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि टेस्टिंग लैब को पूरी क्षमता से चलाया जाए। इसके लिए आवश्यक मैन पावर सहित सभी मेडिकल उपकरणों और टेस्टिंग किट की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। इसकी निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा की जाएगी। वहीं खाद वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। किसानों को यूरिया हर हाल में तय रेट पर उपलब्ध हो। जिलाधिकारी इसकी नियमित निगरानी करें।

Related Articles

Back to top button