सचिन पायलट ने फिर दिया सियासी संदेश समर्थकों ने मुख्यमंत्री बनाने की रखी मांग

एक दिन पहले मनाया जन्मदिन, गहलोत खेमे के सात विधायक भी शामिल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने मंगलवार को उनके जन्मदिन से एक दिन पहले जयपुर में शक्ति प्रदर्शन करके सियासी मैसेज देने की कोशिश की है। जयपुर में सिविल लाइन में सचिन पायलट के आवास के बाहर हुए कार्यक्रम में कुल 21 मंत्री-विधायक पहुंचे जिसमें से सात विधायक गहलोत कैंप के थे।
सचिन पायलट ने अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले सिविल लाइन में समर्थकों का जमावड़ा करके यह मैसेज देने की कोशिश की है कि प्रदेश के युवाओं में उनकी कितनी पकड़ है। वैसे सचिन पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर को आता है लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजऱ पायलट राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी में रहेंगे। ऐसे में उन्होंने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। राजस्थान में प्रदेशभर से आए पायलट समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की पुरजोर वकालत की। विधायक इंद्रराज गुर्जर ने कहा कि पायलट की मेहनत की वजह से ही कांग्रेस को सत्ता मिली थी। अब आप पायलट को घर पर नहीं बिठा सकते। कभी तो सब्र का बांध टूटता है।

Related Articles

Back to top button