शहीद जांबाज को दी मुखाग्नि तो सभी की आंखें हुईं नम

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। अहमदनगर में शहीद हुए लखनऊ के जांबाज अश्विनी कुमार का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए आज पिपराघाट ले जाया गया। इस दौरान शहीद अश्विनी कुमार के परिवार के लोगों की आंखें नम व गर्व से भरी दिखाई दी। जांबाज के अंतिम दर्शन के लिए उसके चाहने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने नम आंखों के साथ शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि महाराष्टï्र में पुणे के पास स्थित अहमदनगर रेंज में तैनात लखनऊ के तोपखाना बाजार निवासी जवान अश्विनी शनिवार को शहीद हो गए थे। वह आर्म्ड रेजीमेंट के जवान थे। शहीद अश्विनी के पिता अनिल कुमार मध्य कमान में सिविल डिफेंस के कर्मचारी हैं।

ऐशबाग सहित कई इलाकों में पानी की समस्या, जनता बेहाल
  • पानी के लिए मुहल्ले में दौड़ते रहे लोग, देर शाम तक जलापूर्ति बहाल होने की उम्मीद
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राजधानी के ऐशबाग ओवरब्रिज से गुजर रही पानी की लाइनों को शिफ्ट करने व कनेक्शन करने के लिए आज ऐशबाग जलकल से पेयजल की आपूर्ति बंद रहीं। सप्लाई कई जगह बंद होने से पानी के लिए मुहल्ले में लोग दौड़ते रहे। आधे लखनऊ में पानी की समस्या से लोग परेशान रहे। इससे कुछ दिन पहले भी जलापूर्ति बंद की गई थी, लेकिन आधा ही काम किया गया था, जिससे शहरवासियों को लंबे समय तक पानी के लिए न तरसना पड़े। अब शेष काम आज शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि आज सुबह नौ से शाम पांच बजे तक नाका हिंडोला, चारबाग, लाटूश रोड, मोतीनगर, आर्यनगर, गढ़ी कनौरा, करेहटा, अंबेडकरनगर, छितवापुर, कैसरबाग, माल एवेन्यू, हजरतगंज, मौलवीगंज, ऐशबाग, भदेवां निशातगंज, न्यू हैदराबाद, मनकामेश्वर मंदिर वार्ड और बाबू गंज इलाके में जलापूर्ति बाधित रहीं। हालांकि बहुत कम जगहों से ही शिकायतें आई हैं। पानी के लिए लोगों ने शांति बनाए रखी। गढ़ी कनौरा में रहने वाले मारूफ खान ने बताया सुबह पानी की सप्लाई सही रही। इससे दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। मारूफ बोले कि यहां के निवासियों ने सुबह की जलापूर्ति के समय पानी एकत्र कर लिया था। हालांकि जलकल के कंट्रोल रूम में जिन लोगों ने मोबाइल नंबर 6390260100 पर फोन किया, उन्हें पानी का टैंकर उपलब्ध करा दिया गया।
कल विकासनगर में नहीं आएगा पानी
जलकल के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को विकासनगर सेक्टर चार के ओवरहेड टैंक के दोनों स्लूस वाल्वों को बदला जाएगा। जिस कारण बुधवार को शेखपुरा कालोनी और विकासनगर सेक्टर-नौ में बुधवार शाम को जलापूर्ति नहीं होगी। पानी की उपलब्धता के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं। जलकल के जोन तीन कार्यालय में पानी के तीन टैंकर लगाए गए हैं। पेयजल टैंकर के लिए पीएसएस सूर्यमणि यादव से मोबाइल नंबर 6390260158 पर संपर्क किया जा सकता है।

विकास दुबे के स्वजन के पक्ष में आए भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी
  • सीएम योगी से मिले, दुबे के स्वजन को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। कानपुर के बिकरू गांव के चर्चित विकास दुबे के परिवार के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी मैदान में उतरे हैं। विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विकास दुबे के स्वजन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी से विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने बिकरु गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपित विकास दुबे के परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के परिवार के सदस्यों को लेकर एमएलसी ने आरोप लगाया कि पुलिस इनसे लगातार पैसों की वसूली में लगी है। पैसे न देने के स्थिति में परिवार के लोगों को बेवजह प्रताड़ित कर रही है। एमएलसी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर केस में एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री से मिलकर एमएलसी ने शिकायती पत्र सौंपा है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी ने आश्वासन दिया है कि निर्दोष को गलत नहीं फंसाया जाएगा।

निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मियों की हड़ताल, राज्य सभा में गूंजा मुद्दा

  • नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने जताया विरोध, बैंकों में कामकाज रहा ठप
4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। बैंकों में कामकाज ठप रहने से उपभोक्ता दिनभर परेशान रहे। वहीं राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निजीकरण का विरोध करते हुए सरकार पर निशाना साधा। राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक संगठन दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर हैं। प्रदेश के हर जनपद के सभी मुख्यालयों पर बैंक कर्मियों ने आज भी प्रदर्शन किया। हड़ताल में नौ यूनियन शामिल हैं। हड़ताल के कारण एटीएम सेवा को छोड़कर अन्य सेवाएं प्रभावित रहीं। भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन के महामंत्री के के सिंह और बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के संरक्षक दिलीप चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्मचारी हर स्तर पर सरकार की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं इसके बावजूद सरकार द्वारा निजीकरण किया जा रहा है।

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एन्टी-स्मोग गन को महापौर ने दिखाई हरी झंडी

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राजधानी में वायु प्रदूषण के प्रकोप को देखते हुए जोन-5 में महापौर संयुक्ता भाटिया ने तीन एन्टी-स्मोग गन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि लखनऊ शहर का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स बहुत ही खतरनाक स्तर पर है, जिसको ध्यान में रखते हुए है यह एन्टी-स्मोग गन(स्प्रिंकलर मशीन) को हवा में मौजूद धूल के कण को कम करने के लिए और पेड़ पौधों पर जमी धूल को साफ करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। इस अवसर पर महापौर संग नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

बोर्ड भर्ती: टीजीटी, पीजीटी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राज्य के एडेड जूनियर हाई स्कूलों (बेसिक स्कूलों) में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक की भर्ती के लिए पहले से ही चल रही आवेदन प्रक्रिया के बाद अब माध्यमिक स्तर पर 15198 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में 12603 टीजीटी (बालक/बालिका) और 2595 पीजीटी की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 11 अप्रैल तक आवेदन कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button