यूपी में स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन क्‍लासेज़ रहेंगी जारी

School-college in UP closed till February 15, online classes will continue

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए ने एक बार फिर स्‍कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। बता दें कि पहले प्रशासन ने 30 जनवरी तक के लिए शैक्षणिक संस्‍थान बंद किए थे जिसको बढ़ाकर अब 15 फरवरी तक कर दी है।

इस दौरान ऑनलाइन क्‍लासेज़ को पहले की तरह जारी रखने की इजाजत रहेगी। बता दें कि इससे पहले 2 बार स्‍कूल को बंद करने की मियाद बढ़ाई जा चुकी है। राज्‍य में बढ़ते कोरोना के खतरे के चलते पहले 16 जनवरी तक स्‍कूल बंद किए गए थे। अगले हफ्ते इसे बढ़ाकर 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया। वहीं अब तीसरी बार प्रदेश सरकार ने स्‍कूलों को 15 फरवरी तक बंद करने का फैसला किया हैं।

बता दें कि यूनिवर्सिटी-कॉलेज के सेमेस्‍टर एग्‍जाम पहले ही स्‍थगित किए जा चुके हैं। 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाले सेमेस्‍टर एग्‍जाम्स को अगली डेट तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। ऑफलाइन क्‍लासेज़ की अनुमति मिलने के बाद ही सेमेस्‍टर परीक्षाएं संभव हो पाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button