श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम पहुँची मुंबई, 14 दिन तक क्वारंटीन रहेंगे

मुंबई। शिखर धवन की अगुआई वाली भारत की सीमित ओवरों की टीम के सदस्य मुंबई पहुंच गए हैं। यहां भारतीय क्रिकेट टीम को दो हफ्ते क्वारंटीन में रहना है। टीम के सदस्य 28 जून तक क्वारंटीन रहेंगे और इस दौरान हर दूसरे दिन उनका आरटी-पीसीआर परीक्षण होगा। छह परीक्षण पूरे होने के बाद टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही छह मैचों की सीरीज के लिए कोलंबो रवाना होगी। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक राहुल द्रविड़ सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच होंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड  ने धवन सहित कुछ खिलाड़ियों की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ”टीम इंडिया की श्रीलंका दौरे की सीमित ओवरों की टीम मुंबई में एकत्रित हो चुकी है। टीम में कुछ नए और खुशनुमा चेहरे देखकर अच्छा लग रहा है।” श्रीलंका जाने वाली टीम उसी प्रक्रिया का पालन करेगी जैसा विश्व टेस्ट चैंपियन और पांच टेस्ट के दौरे पर ब्रिटेन गई टेस्ट टीम ने किया था। साथ ही टीम इंडिया सात दिन तक कमरे में क्वारंटीन रहेंगे और फिर बॉयो-बबल के सुरक्षित माहौल में मिल सकते हैं। खिलाड़ी जिम की सुविधा का छोटे समूहों में इस्तेमाल कर सकते हैं। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 13 जुलाई से शुरू होगी। भारतीय टीम कोलंबो में टीम होटल में तीन दिन क्वारंटीन में रहेगी और फिर ट्रेनिंग करेगी।

Related Articles

Back to top button