भ्रष्टाचार पर सीएम योगी सख्त, दो आईपीएस सस्पेंड

  • आईपीएस अरविंद सेन पर पशुपालन विभाग में फर्जीवाड़ा करने का आरोप
  • आईपीएस दिनेश चंद्र दुबे के खिलाफ ठेके दिलाने में गड़बड़ी की मिली थी शिकायत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टïाचार के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की है। फर्जीवाड़े में नाम उजागर होने पर सीएम ने दो आईपीएस अफसरों को निलंबित कर दिया है। इसमें एक पर पशुपालन विभाग में फर्जीवाड़ा करने और दूसरे पर हॉस्टल, बस अड्डा और दिव्यांगों की बिल्डिंग बनवाने के ठेके दिलाने में मिलीभगत का आरोप लगा है।
भ्रष्टïाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के मद्देनजर सीएम योगी ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने फर्जीवाड़े में दिनेश चंद्र दुबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक रूल्स एवं मैनुअल्स और अरविंद सेन पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी आगरा को निलंबित कर दिया है। दिनेश चंद्र दुबे के खिलाफ यूपीसिडको नोडल एजेंसी के तहत कस्तूरबा हॉस्टल, शिवगढ़, बछरावां, रायबरेली एवं सादाबाद में बनवाने का ठेका और बरेली एवं कौशांबी में बस अड्डा एवं लखनऊ में दिव्यांगों की बिल्ंिडग बनवाने के ठेके दिलाने और उससे लाभ लेने की शिकायत मिली थी। वहीं, अरविंद सेन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी आगरा के संबंध में पशुपालन विभाग में फर्जीवाड़ा कर ठगी किए जाने की शिकायत मिली थी। इस मामले में जांच के बाद मुख्यमंत्री ने दोनों आईपीएस अफसरों को सस्पेंड कर दिया।

पशुपालन विभाग में हो चुका है करोड़ों का टेंडर घोटाला

पशुपालन विभाग पहले भी चर्चा में रह चुका है। यहां करोड़ों का टेंडर घोटाला हुआ था। इस मामले में एसटीएफ ने मुख्य आरोपित आशीष राय समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। आशीष पर पशुपालन विभाग का अधिकारी बनकर विभाग के राज्यमंत्री के पीए सहित अन्य सरकारी और गैर सरकारी लोगों के साथ व्यवसायी मंजीत सिंह को ठगने का आरोप है। करीब दो साल दौडऩे के बाद भी जब मंजीत को ठेका नहीं मिला तो उसने इनके खिलाफ शिकायत की थी। ईडी को इस मामले में करोड़ों रुपये के लेन-देन होने के चलते मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका है। एसटीएफ की पड़ताल में मामले में करोड़ों के लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं। मास्टरमाइंड आशीष राय ने अपने करीबी रूपक राय के नाम पर फर्जी फर्मों के बैंक खाते खुलवाए। उसमें गोमतीनगर निवासी सोनार सचिन वर्मा के जरिए करोड़ों का लेन-देन भी किया गया।

4पीएम ने जैसे ही जारी किया भाजपा नेता पर गैंगरेप के आरोप का वीडियो, गिरफ्तार हो गया भाजपा नेता

  • युवती ने भाजपा नेता समेत चार अन्य पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
  • शिकायत पर युवती के पिता को ही जेल में भेजने की पुलिस ने दी थी धमकी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 4पीएम ने जैसे ही इटावा के जसवंतनगर में भाजपा नेता पर शौंच के लिए गई एक युवती से गैंगरेप के आरोप की खबर का वीडियो जारी किया वैसे ही इटावा पुलिस हरकत में आई और आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले जसंवतनगर पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला महामंत्री व अन्य चार आरोपियों को बचाने के लिए पीडि़ता के पिता को ही जेल भेजने की धमकी दी थी।
भाजपा संगठन में जिला महामंत्री व मुख्य आरोपी मनोज लोधी पर लडक़ी के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है, जब पीडि़ता के पिता ने इसकी शिकायत थाने में की तो पिता को ही पुलिस ने बेटी से रेप के आरोप में जेल भेजने की धमकी दे डाली। गैंगरेप के मामले के विवेचक दरोगा बनवारी लाल ने पिता को यह धमकी दी है। 19 अगस्त को हुई गैंगरेप की वारदात के बाद 22 अगस्त को मामला धारा 354 खा ओर 506 आईपीसी में दर्ज किया गया। पीडि़त युवती का आरोप है कि वह शौच करने गई थी, तभी भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ उसके साथ गैंगरेप किया। फिलहाल पुलिस ने मामला छेडख़ानी में दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह ने बताया कि युवती के द्वारा जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, उन लोगों में एक मनोज लोधी है जोकि भाजपा नेता बताया जा रहा है। बाकी के चार अन्य लोग हैं। वहीं 4पीएम के वीडियो जारी करने के बाद गैंगरेप को छेडख़ानी बताने वाली इटावा पुलिस ने दोबारा लडक़ी को थाने बुलाकर बयान दर्ज किए हैं। आरोप है कि पुलिस आरोपी नेता को बचाने के लिए खुद पीडि़ता के पिता को रेप के मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसको लेकर रविवार को इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके के कन्हई गांव में थाने में पीडि़त परिवार व गांव वालों ने जोरदार हंगामा किया। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर पूरे मामले की जसंवतनगर थाने जांच करने के लिए पहुंचे एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि पीडि़त युवती के बयान दर्ज कराने के साथ उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से पड़ताल की जाएगी। वहीं भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला इकाई की अध्यक्ष विरला शाक्य का कहना है कि गैंगरेप का मुख्य आरोपी मनोज लोधी उनके संगठन में जिला महामंत्री पद पर हैं, लेकिन वे काफी समय से संगठन की बैठकों में नहीं आते। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष अजय प्रताप धाकरे का कहना है कि मनोज लोधी को पांच महीना पहले ही पार्टी से बाहर कर दिया गया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव कहते हैं कि पुलिस भाजपा नेता को बचा कर सामाजिक तौर पर अन्याय की शिकार हो चुकी पीडि़ता और उसके पिता की बात को नजर अन्दाज कर सत्ताधारी नेताओं की गुलामी कर रही है। पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता मनोज लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा कि सभी दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।

सुल्तानपुर में आबकारी सिपाही की हत्या, लखनऊ में कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी को मारी गोली

  • खेत में चारा काटने के दौरान सिपाही पर किया गया हमला
  • लखनऊ में शादी की बुकिंग कराने आए लोगों से हुआ था विवाद

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों ने एक ओर सुल्तानपुर में एक आबकारी सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं दूसरी ओर लखनऊ के डालीगंज में कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाराबंकी में आबकारी विभाग में तैनात सिपाही सुनील कुमार यादव निवासी अलहदादपुर थाना दोस्तपुर छुट्टी पर घर आया था। आज वह पशुओं के लिए चारा काटने खेत गया था। तभी उसे कुछ लोगों ने गोली मार दी। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं लखनऊ में कबीर मठ में शादी की बुकिंग कराने आए लोगों ने धीरेंद्र दास (50) को गोली मारी है। डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शादी की बुकिंग को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद धीरेंद्र दास को गोली मारी गई है। उनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button