देर रात नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने सड़कों पर निकले डीके ठाकुर व मंडलायुक्त रंजन कुमार

  • पूरे शहर में भारी पुलिस बल ने गश्त कर रखी नजर
  • रात नौ बजे तक दुकानें हो गई बंद, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नगरीय सीमा क्षेत्र में रात नौ बजे से नाइट कर्फ्यू शुरू हो गया। कर्फ्यू के तहत रात आठ बजे से ही दुकानें बंद होना शुरू हो गई, जो रात्रि नौ बजे बाद बाजारों में दुकानें बंद हो गई और सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा देखा गया। इस दौरान संबंधित थाना पुलिस ने गश्त कर नजर रखी। यह कर्फ्यू सुबह छह बजे तक जारी रहा। नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए देर रात शहर की सड़कों पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर व मंडलायुक्त रंजन कुमार निकले। पुलिस आयुक्त ने शहर के विभिन्न बाजारों, मार्गों और अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया। हजरतगंज, पुराने लखनऊ सहित कई अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। सभी जगह लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते दिखे। हालांकि कुछ लोगों के आवाजाही पर पुलिस ने पूछताछ की और ऐसे समय में घर पर रहने की सीख दी। कोविड की गाइडलाइन का पालन करने के लिए बाध्य किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच सौ से अधिक पॉजिटिव केस वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश दे रखा है। इसके बाद से ही राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में नाइट कर्फ्यू जैसा कदम उठाया गया है।
व्यापारियों से सहयोग की अपील की
राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी संक्रमण रोकने के लिए जारी की गई गाइडलाइन की पालना में रात आठ बजते ही बाजारों में अधिकांश दुकानदारों ने अपना सामान दुकान के अन्दर करना शुरू कर दिया और रात साढ़े आठ बजे तक सभी सामान अन्दर कर घर के लिए रवानगी कर ली। इस दौरान पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बाजारों व मुख्य मार्गों पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने भी व्यापारियों से सहयोग की अपील की। मुख्य मार्गों पर भी लोगों की आवाजाही रात्रि के समय कम ही नजर आई।

कोविड प्रोटोकॉल की व्यवस्था देखने फील्ड पर निकले डीएम

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश कोरोना के बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए लगातार शहर का दौर कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वे फिर शहर के निरीक्षण पर निकले। डीएम ने आज कपूरथला बाजार, नवीन मंडी सीतापुर रोड, इमामबाड़ा सहित कई जगहों का औचक निरीक्षण किया। कोविड प्रोटोकॉल की व्यवस्था जांची। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन के निर्देश भी दिए। उन्होंने व्यवसायिक संस्थानों, बैंक, दुकानों आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाजारों व मुख्य मार्गों पर व्यापारियों से सहयोग की अपील की।

बलरामपुर में चार पंचायत कर्मियों पर महिला से गैंगरेप का आरोप
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। बलरामपुर के रेहराबाजार थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने चार पंचायत कर्मियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। हैरानी की बात यह है कि पंचायत कर्मियों से सुलह न होने पर पुलिस ने दबाव बनाने के लिए महिला को ही शांतिभंग की आाशंका में चालान कर दिया है। मामले में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने महिला थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। 35 वर्षीया महिला का आरोप है कि महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर पिला दी गई। बेहोशी की हालत में उसके साथ चार पंचायत कर्मियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। स्थानीय पुलिस में जब इसकी शिकायत की तो पुलिस ने पीड़िता से सुलह-समझौता करने का दबाव बनाया। तैयार न होने पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने शांतिभंग की आशंका में पीड़िता का चालान कर दिया। एसपी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

यूपी में आरटीई के तहत इस साल चार लाख से ज्यादा होंगे दाखिले

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। आरटीई एक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण में 54,727 बच्चों को स्कूल आवंटित किए जा चुके हैं। प्रदेश में आरटीई एक्ट के तहत चार लाख से भी ज्यादा सीटें हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऑनलाइन लॉटरी के जरिए गरीब व निराश्रित परिवारों के बच्चों को आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिला दिलवाया जाता है। इस साल स्कूलों की मैपिंग में प्रदेश भर के 34,483 स्कूलों को आरटीई के तहत होने वाले दाखिलों के लिए चुना गया है। इन स्कूलों की 4,07,978 सीटों पर बच्चों के दाखिले लिए जाएंगे। पहले चरण की लॉटरी हो चुकी है। आरटीई के तहत प्रदेश के करीब दस जिलों में सबसे अधिक दाखिले के लिए आवेदन आए थे। इन जिलों में लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर, अलीगढ़, मुरादाबाद, गोरखपुर, गाजियाबाद, आगरा, गौतम बुद्ध नगर और सहारनपुर शामिल है। इन जिलों में सबसे अधिक सीटों पर दाखिले लिए गए हैं। इसके अलावा दूसरे चरण के लिए वेबसाइट पर 23 अप्रैल तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन। 24 से 26 अप्रैल तक सत्यापन होगा। 28 अप्रैल को लॉटरी निकलेगी। वहीं तीसरे चरण के लिए आवेदन 28 अप्रैल से 10 जून तक तक होंगे। जबकि 11 से 13 जून तक सत्यापन का कार्य चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button