गुटबाजी की वजह से कांग्रेस को वोट नहीं करते कांग्रेसी: हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में कांग्रेसियों को लिया आड़े हाथ

देश का माहौल खराब करने में तुली है भाजपा सरकार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठï कांग्रेस नेता हरीश रावत ने हरिद्वार में कांग्रेसियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ लोग चार साल, ग्यारह महीने कट्टर कांग्रेसी होते हैं लेकिन चुनाव के एक महीने में कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए वोट नहीं करते।
उन्होंने कहा कि उस बैठक में कुछ ऐसे ही कांग्रेसी शामिल थे। हरिद्वार लोक सभा सीट पर अपनी दावदेारी से सीधे-सीधे टिप्पणी करने से बचते हुए उन्होंने कहा कि फिलवक्त उनके लिए पंचायत चुनाव महत्वपूर्ण है। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला। हरीश रावत ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का नाम लिए बिना कहा कि कुछ चेहरे भाजपा के मोहरे बन गए थे। वे लोकतंत्र की हत्या करने में भाजपा के साथ थे लेकिन कांग्रेस ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें फिर से अपनाया। फिलहाल मेरे लिए पंचायत चुनाव महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में 21 जुलाई को देश भर में प्रत्येक मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन होगा। कांग्रेस भी 9 से 15 अगस्त तक देश में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पदयात्रा निकालेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के माहौल को खराब करने पर तुली है। वह दिन दूर नहीं जब आम जनता को हवा पर भी जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा। उन्होंने कहा महंगाई के मुद्दे पर भी कांग्रेस जल्द व्यापक विरोध प्रदर्शन करेगी।

Related Articles

Back to top button