डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिला प्रतिनिधिमंडल

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना की प्रदेश की समस्त जिला इकाइयों के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उप मुख्य मंत्री व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर उन्हें उपमुख्यमंत्री बनने की बधाई दी। साथ ही उन्हें आयुष्मान भारत योजना की अनियमितताओं की जानकारी दी।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि योजना के प्रारंभ होने के बाद से अब तक इसका क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तर पर संविदा पर नियुक्त किए गए तीनों कार्मिक ( डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर, इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर एवं ग्रीवन्स मैनेजर) के मानदेय में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं हुई है जबकि सभी संविदा कार्मिकों के लिए प्रति वर्ष 5फीसदी की वृद्धि एवं तीन वर्ष की सेवा पूर्ण होने के उपरांत 15फीसदी का लॉयल्टी बोनस दिए जाने का प्रावधान है। 3.5 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी अभी तक मानव संसाधन नीति लागू नहीं की गई है। साथ ही समस्या के समाधान का अनुरोध प्रतिनिधिमंडल ने किया।

Related Articles

Back to top button