नवजोत सिंह सिद्धू से गले पड़ गया एक और विवाद, कैप्टन आए फुल फॉर्म में

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में एक विवाद शांत नहीं होता कि दूसरा शुरू हो जाता है। कश्मीर पर भारत विरोधी पोस्ट और सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह निशाने पर आ गए हैं।
जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के सलाहकारों को फटकार लगाई तो मनीष तिवारी ने उन्हें पार्टी से निकालने की मांग उठाई। सिद्धू पार्टी के भीतर घिरे हुए हैं, विरोधियों को भी निशाना बनाने का मौका मिल गया है. हैरानी की बात यह है कि सिद्धू इतने गंभीर विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं।
अभी कुछ दिन पहले पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने चार सलाहकार नियुक्त किए। इनके नाम हैं लोकसभा सांसद अमर सिंह, पूर्व डीजी मोहम्मद मुस्तफा, मलविंदर सिंह माली, प्यारे लाल गर्ग. इनके अलावा सिद्धू ने दो मीडिया सलाहकार भी नियुक्त किए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के आलोचक रहे मलविंदर सिंह अपनी नियुक्ति के 12 दिनों के भीतर कश्मीर जैसे गंभीर और संवेदनशील विषय पर सोशल मीडिया पर खुलकर अपने विचार रखने के लिए विवादों में आ गए हैं और उनकी वजह से सिद्धू कलंकित हो रहे हैं।
भारत के अभिन्न अंग कश्मीर को लेकर 13 अगस्त को मलविंदर सिंह ने फेसबुक पर कहा कि कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान का कब्जा है। विवाद के बावजूद उन्होंने न तो सफाई दी और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की। इसके बाद मलविंदर सिंह द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर अपलोड की गई तस्वीर से विवाद खड़ा हो गया। फेसबुक पर माली के पेज की कवर फोटो में इंदिरा गांधी को बंदूक पकड़े हुए और कंकालों के ढेर पर बैठे हुए दिखाया गया है।
लंबे समय से सिद्धू के हमले का सामना कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मौका मिला और रविवार शाम एक बयान जारी कर सिद्धू के सलाहकारों माली और गर्ग को फटकार लगाई और उन्हें सलाह दी कि वे ऐसे राष्ट्रविरोधी बयान न दें जिससे देश की शांति भंग हो। देश। कप्तान की सलाह मानने के बजाय माली ने पलटवार करते हुए कहा कि कप्तान इधर-उधर बात कर रहा है। देश का संविधान कश्मीर पर एक अलग दृष्टिकोण रखने का अधिकार देता है। पंजाब का हर वर्ग आंदोलन कर रहा है, क्या यह सब पाकिस्तान के इशारे पर हो रहा है? माली ने कप्तान की करीबी दोस्त पाकिस्तान की अरूसा आलम का नाम लेकर कप्तान पर भी निशाना साधा।
अगली सुबह, सांसद मनीष तिवारी ने सिद्धू के सलाहकारों को पाकिस्तान समर्थक बताया और उनके बयान को देश के लिए बलिदान देने वालों का अपमान बताया और प्रभारी हरीश रावत से पूछा कि क्या ऐसे लोगों को पार्टी में रहने का अधिकार है। बाद में मनीष तिवारी ने भी कहा कि ऐसे लोगों को देश में रहने का भी अधिकार नहीं है। माली की सोच को तालिबानी बताते हुए पंजाब कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू की सोच ऐसी नहीं है।
विवाद बढ़ता देख सिद्धू ने अपने सलाहकार माली और गर्ग को अपने घर बुलाया। लेकिन सिद्धू से मिलने के बाद भी माली अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है. जाहिर तौर पर सिद्धू पर माली पर कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है, लेकिन वह अब तक खामोश हैं।
उधर, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह इस विवाद को लेकर सिद्धू से बात करेंगे. उत्तराखंड चुनाव में शामिल रावत ने देहरादून में कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है। इस पर किसी को शक करने का हक नहीं है, बयानबाजी बंद करो। हालांकि, रावत का बयान भी इस विवाद के कारण पंजाब में कांग्रेस को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता, जहां अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं।
सलाहकारों के बयानों को लेकर अकाली दल, आम आदमी पार्टी, बीजेपी भी सिद्धू पर हमले कर रहे हैं. अकाली दल ने कहा कि सलाहकार सिद्धू की भाषा बोल रहे हैं। इससे पहले भी सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने और पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख को गले लगाने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भी कप्तान के खिलाफ हमलावर रहे सिद्धू फिलहाल बैकफुट पर हैं. सिद्धू के पास अपने सलाहकार मलविंदर सिंह के बयानों को नजरअंदाज करने और उन पर कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. यह जितनी जल्दी होगा, सिद्धू और पंजाब कांग्रेस के लिए उतना ही अच्छा होगा। वैसे भी आंतरिक गुटबाजी और ताजा विवाद ने कांग्रेस को काफी नुकसान पहुंचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button