भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर बोला हमला, कहा- बिना कमीशन के अधिकारी नहीं करते कोई काम

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने एक बयान जारी कर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। श्याम प्रकाश ने ट्वीट कर कहा कि मनरेगा एक महामारी की तरह हो गई है, इसमे सरलीकरण और सुधार किया जाए अथवा बंद कर दिया जाए। उन्होंने सरकारी सिस्टम पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी बिना कमीशन काम नहीं करते हैं। कमीशन देने के लिए प्रधानों को फर्जी जॉब कार्ड से भुगतान कराना पड़ता है। बीजेपी विधायक ने कहा कि समय पर भुगतान न होने के कारण लोग काम करने को तैयार नहीं है। इससे पहले बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा जितना इस समय देख और सुन रहा हूं। उन्होंने कहा कि जिससे शिकायत करो वह खुद वसूली कर लेता है। श्याम प्रकाश के इस बयान ने अपनी सरकार पर आरोप लगाकर विवाद खड़ा कर दिया। बता दें कि अक्सर विवादित बयानों के चलते सुखिर्यों में रहने वाले हरदोई जनपद की गोपामऊ सुरक्षित सीट से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने महामारी कोरोना वायरस से जंग में पहले विधायक निधि से 25 लाख रुपए दिए लेकिन जब और फंड जुटाने के लिए सरकार ने विधायक व सांसद निधि में कटौती का प्रस्ताव पास किया तो इन्होंंने अपने धन का सही उपयोग न होने का आरोप लगाकर जिला प्रशासन से धन वापस करने की मांग कर डाली। मामला जब मीडिया की सुर्खियों में आया और इनकी जमकर फजीहत हुई और अब सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करने के कृत्य के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नोटिस जारी कर इनसे जवाब तलब किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button