अपराधों को रोकने में विफल रही भाजपा सरकार: अखिलेश

फर्जी एनकाउंटर से लोगों में दहशत, पुलिस का कर रही दुरुपयोग
विपक्ष के खिलाफ बदले की भावना से कर रही है काम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही अपराधियों के खिलाफ रही है। समाजवादी सरकार में कभी भी अपराधियों को प्रश्रय नहीं दिया गया। भाजपा ने न सिर्फ अपराधियों को पनाह दी है बल्कि अपराधों को रोक पाने में पूरी तौर पर विफल रही है। फर्जी एनकाउंटर के उनके प्रयोग से अपराधी तो डरे नहीं निर्दोष अवश्य भयग्रस्त हो गये। सबसे ज्यादा अपराधी भाजपा में ही है। आखिर भाजपा न्यायालयों पर भरोसा क्यों नहीं करती है?
उन्होंने कहा कि सत्ता के मद में विधिक प्रक्रिया से बाहर जाकर पुलिस बल का दुरूपयोग करने से अपराधों पर रोक नहीं लग सकती। जब तक भाजपा अपने बचाव में दूसरों को फंसाने की रणनीति पर काम करती रहेगी तब तक सुशासन स्थापित नहीं हो सकता। बदले की भावना से विपक्ष पर हमलावर होने से भाजपा को कुछ मिलने वाला नहीं क्योंकि झूठ के पैर नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में नफरत फैलाना और समाज को बांट कर राजनीति करना यह लोकतंत्र की स्वस्थ परम्पराओं के विरूद्ध है। सरकार की यह जिम्मेदारी है कि समाज में सभी के साथ बराबरी का व्यवहार होना चाहिए। जाति के आधार पर निर्णय करने से समाज में असंतोष व्याप्त होता है इसलिए समाजवादी पार्टी सदैव सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है, जिससे किसी भी वर्ग के अधिकारों का हनन न हो। बराबरी का समाज बनने से भेदभाव मिटता है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक ताकत चाहती है, जनता को ताकत मिले या न मिले। भाजपा को बस सरकार की भूख है, जनता की भूख से उसका कुछ लेना देना नहीं। जनता निराश है, भाजपा ने प्रगति का रास्ता रोका है। लोगों का भरोसा तोड़ा है। मुख्यमंत्री की ‘ठोको नीति‘ के कारण अपराध बढ़ते जा रहे हैं। अपनी विफलता के बारे में चर्चा करना भाजपा नेतृत्व को रास नहीं आता है। प्रदेश में तीन वर्ष चार माह में जनता को भाजपा ने उलझा दिया है। गुमराह करने को ही भाजपा अपनी सफलता समझती है। यही अंतर है भाजपा और समाजवादी पार्टी में है।

आंबेडकर विवि में 20 जुलाई से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

शासन ने अक्टूबर से नए सत्र को शुरू करने का दिया निर्देश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आगरा। शासन ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के लिए गाइडलाइंस जारी करते हुए अक्टूबर से नए सत्र की शुरुआत करने के निर्देश दिए हैं। नवंबर से पढ़ाई और मार्च 2021 में परीक्षाएं कराना नई गाइडलाइंस में शामिल हैं। इस नई गाइडलाइंस के बाद आंबेडकर विवि ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तिथि को आगे बढ़ाते हुए 20 जुलाई कर दिया है। विवि द्वारा शासन के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की गाइडलाइंस का इंतजार किया जा रहा है।
प्रथम वर्ष को छोडक़र अन्य कक्षाओं को शुरू करने की तिथि चार अगस्त दी गई है। प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर, स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में शिक्षण कार्य शुरू करने की तिथि एक अक्टूबर, एक नवंबर से स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा। स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं एक मई से 15 जून 2021 के बीच होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button