भाजपा को छोड़कर सभी दल परिवारवाद की चपेट में : नड्डा

  • बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाजपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष पर साधा निशाना
  • आज लोगों के खाते में पहुंचते हैं योजनाओं के पूरे पैसे
  • राममंदिर का हो रहा निर्माण हटा दी गई धारा ३७०
  • समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास हमारा लक्ष्य
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। भाजपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंचायत चुनावों से पहले विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हर पार्टी परिवारवाद और जातिवाद की चपेट में है। ऐसी पार्टियों में पिता अपनी गद्दी बेटे को सौंपते हैं लेकिन भाजपा में परिवारवाद नहीं है। भाजपा में साधारण परिवार से आने वाले लोग पीएम, रक्षामंत्री और सीएम बनते हैं। लखनऊ में आयोजित भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जेपी नड््डा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ताकत अमूल्य है जो परिवर्तन लाने का माध्यम बनता है। लोग हमारे आर्थिक कार्यक्रम के बारे में पूछते हैं। दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को साकार करने का काम भाजपा ने ही किया। भाजपा समाज के आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति के विकास की बात करती है। कांग्रेस के लोग जब रिवोल्यूएशन की बात करते थे तब मैं इवेल्यूएशन की बात करता था। उन्होंने कहा कि वामपंथी पेट की भूख को बड़ा बताते हंै। वे कहते हैं कि भूख मिटने से संतुष्टि मिलती है लेकिन जहां शरीर, मन, बुद्धि एकात्म के साथ आगे बढ़ती है वहीं सम्पूर्ण संतुष्टि मिलती है। ये है एकात्म मानववाद और यहीं से अंत्योदय निकला है। जन धन, उज्ज्वला और आवास योजनाएं निकली हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश खुले में शौच से मुक्त हो गया। भाजपा सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाई। आठ करोड़ गैस कनेक्शन दिए। राजीव गांधी, योजनाओं के एक रूपये में 15 पैसा गरीबों तक पहुंचने की बात कहते थे लेकिन आज पूरा पैसा सीधे लोगों के खातों में पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री ने सही समय पर फैसला लिया और आज हम कोरोना से कम प्रभावित हुए। राममंदिर का शिलान्यास हुआ। हमने धारा 370 को धराशायी होते हुए देखा और ट्रिपल तलाक से मुस्लिम महिलाएं आजाद हुईं। ये सभी ऐतिहासिक घटनाएं हैं।
सीएम की तारीफ की
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका की तुलना में यूपी ने बेहतर तरीके से कोरोना पर नियंत्रण पाया। सीएम योगी ने यूपी के मजदूरों की ही चिंता नही की बल्कि बाहरी राज्यों के मजदूरों की भी चिंता कर उन्हें उनके घर भेजा। देश के सर्वे में पीएम मोदी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हंै तो उनके नेतृत्व में सीएम योगी ने भी उनका हाथ बंटाया है। उन्होंने सीएम योगी को देश का नंबर वन मुख्यमंंत्री बनने पर बधाई दी।
कार्यकर्ताओं को दी नसीहत
भाजपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मंडल के पदाधिकारियों को बूथ की जिम्मेदारी देखनी होगी। समाज के हर तबके को साथ लेकर चलना होगा। सामाजिक समरसता दिखानी होगी।

किसानों से 11वें दौर की वार्ता, कृषि कानूनों पर भड़कीं सोनिया
  • करीब दो माह से चल रहा है किसानों का आंदोलन
  • कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने कहा जल्दबाजी में लाया गया कानून
4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 58वें दिन में प्रवेश कर चुका है। आज किसान और सरकार के बीच 11वें दौर की बैठक जारी है। वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच 11वें दौर की वार्ता हुई। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे। अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि सरकार का रवैया थोड़ा और सकारात्मक होगा तो बेहतर हो सकता है। सरकार ने जो प्रस्ताव दिया था उसमें पुराने प्रस्ताव से थोड़ा फर्क था इसीलिए वह प्रस्ताव हम आमसभा में ले गए थे। चर्चा के बाद उन लोगों ने उसे मानने से इनकार कर दिया। किसान कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द करने और किसानों के लिए सभी फसलों पर लाभदायक एमएसपी के लिए एक कानून बनाने की बात पर अड़े हैं। वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार का घमंड और असंवेदनशीलता साफ नजर आ रही है। नए कृषि कानूनों को जल्दबाजी में लागू किया गया, इस पर संसद में सही तरीके से चर्चा तक नहीं की गई। सोनिया ने कहा कि एक सप्ताह में संसद सत्र आरंभ होने जा रहा है। यह बजट सत्र है, लेकिन जनहित के कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर पूरी तरह चर्चा किए जाने की जरूरत है। क्या सरकार इस पर सहमत होती है, यह देखना होगा। इसके अलावा अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार निजीकरण की हड़बड़ी में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button