राजनीतिक दलों के कई नेता आम आदमी पार्टी के संपर्क में : सभाजीत

  •  यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान को लेकर जनता में बेहद उत्साह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान को लेकर जनता में बेहद उत्साह है। उन्होंने कहा बुनियादी मुद्ïदों पर राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी को यूपी में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों और उनके विकास के मॉडल से यहां की जनता बेहद प्रभावित है। राजनीतिक दलों के कई बड़े नेता पार्टी के संपर्क में है जल्द पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। योगी राज में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई आदि से परेशान लोग यूपी के विकास के लिए यहां भी केजरीवाल मॉडल लाना चाहते हैं। सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी का यूपी जोड़ो अभियान जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसे देख कर कहना गलत न होगा कि आप के समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर आज पूरे प्रदेश में नफरत और बदले की राजनीति करने वाली नकारा सरकार के खिलाफ परिवर्तन की बयार उठ खड़ी हुई है। पार्टी के साथी घर- घर जाकर बड़ी संख्या में नए सदस्य बना रहे हैं। जगह-जगह कैंप भी लगाए जा रहे हैं। सभाजीत सिंह ने कहा केजरीवाल के विकास मॉडल और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के जुझारू नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए खुद से भी बड़ी संख्या में लोग सदस्य बनने के लिए आगे आ रहे हैं।

शिक्षण को मिले सर्वोच्च सेवा का दर्जा : वैभव माहेश्वरी

आम आदमी पार्टी कार्यालय पर विभिन्न शिक्षक नेताओं, विभिन्न संवर्गों के शिक्षकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता ली। सदस्य्ता दिलाते हुए मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि देश के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि होनी चाहिए, लेकिन उसके अनुरूप किसी भी सरकार की नीतियों में शिक्षको का दर्जा दोयम दर्जे के कर्मचारी से ज्यादा नहीं रहा। उन्होंने कहा जल्द ही पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के गठन की घोषणा की जाएगी। पार्टी के पदाधिकारी अजय गुप्ता ने कहा कि किसी भी पार्टी में शिक्षा और शिक्षकों पर सबसे कम बात की जाती है, जबकि देश की तरक्की का रास्ता स्कूलों और क्लासरूम से होकर ही जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button