डीएम अभिषेक प्रकाश की अनूठी पहल कलेक्ट्रेट में शुरू हुई वर्चुअल जनसुनवाई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज कलेक्ट्रेट में वर्चुअल जनसुनवाई सिस्टम शुरू किया। अब फरियादियों को जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के कक्षों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कलेक्ट्रेट में प्रवेश करते ही बनाए गए जनसुनवाई कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ फरियादी अपनी बात सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे।
जिलाधिकारी ने आज वर्चुअल जन सुनवाई शुरू की। जन सुनवाई के दौरान सबसे पहले इरशाद अहमद पुत्र रमजान हुसैनाबाद रामगंज ने खतौनी से संबंधित समस्या बताई। जिलाधिकारी ने उनकी समस्या के निराकरण के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आज दो दर्जन से अधिक लोगों की समस्याओं को सुना, जिसमें विशेषकर करण कांति पत्नी अनिल कुमार द्वारा उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने, उमाशंकर शर्मा निवासी अलीगंज द्वारा मकान खाली किए जाने, राजन बाबू प्रवासी द्वारा टेलरिंग विधा में रोजगार दिए जाने जैसी कई जनसमस्याओं को जिलाधिकारी ने स्वयं सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निराकरण के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्चुअल जनसुनवाई सिस्टम से जल्द ही तहसील मुख्यालयों, विकास भवन व ब्लॉक कार्यालय को भी जोड़ा जाएगा और शासन द्वारा जन समस्याओं के निराकरण के लिए निर्धारित किए गए समय सारणी और व्यवस्था के अनुसार तहसील, ब्लाक मुख्यालय पर भी वर्चुअल जनसुनवाई की प्रभावी व्यवस्था लागू की जाएगी। यह व्यवस्था जहां एक ओर जनता को अपना समय, धन एवं अन्य संसाधनों के बचत में मददगार होगी, वहीं पारदर्शिता व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया जाएगा। वर्चुअल जनसुनवाई प्रारंभ किए जाने के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी राजस्व वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी ट्रांसगोमती विश्व भूषण मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट सुशील प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि वर्चुअल जनसुनवाई सिस्टम के तहत हाई रेजोल्यूशन कैमरा, सर्वर, वॉइस इनपुट आउटपुट सिस्टम व एलईडी स्क्रीन लगाई गई है और सर्वर के माध्यम से इस पूरे सिस्टम को जिलाधिकारी के कक्ष से इंटर कनेक्ट कर दिया गया है। अब फरियादी त्वरित ढंग से अपनी शिकायत कह सकेंगे।

हिजबुल कमांडर समेत तीन आ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button