भाजपा विधायक ने खुले मंच से अधिकारियों को दी धमकी, कहा- मांस की दुकान नहीं चलने देंगे, दूध घी खाओ और दंड बैठक मारो

BJP MLA threatened officials from open platform, said - meat shop will not be allowed to run, eat milk and ghee and kill penalty meeting

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। अभी नई सरकार का गठन भी नहीं हुआ उससे पहले ही सत्ताधारी पार्टी के विधायक का विवादित बयान सामने हैं। हम बात कर रहे है गाजियाबाद लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर की। जो अक्सर अपने किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियो में बने रहते है। वहीं एक बार फिर से विधायक चुने जाने के बाद नंदकिशोर गुर्जर ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए खुले मंच से अधिकारियों को चेतावनी दे डाली है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर कहा कि ‘मैं अधिकारियों को आपके द्वारा संदेश देना चाहता हूं कि कोई भी मांस की दुकान चलती दिखाई दी तो वो अधिकारी नहीं रहेगा। क्योंकि लोनी में रामराज है। दूध-खी खाओ और दंड बैठक मारो। किसी के पास गाय नहीं है तो मैं दिलवाउंगा।’

दरअसल, लोनी क्षेत्र से दूसरी बार विधायक निर्वाचित होने के बाद नंदकिशोर गुर्जर नगर पालिका के सभासद, कर्मचारियों व अन्य लोगों को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसवाले ऐसे गलत धंधा करने वालों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, वे यहां से बिस्तर बांधकर भाग जाएं इस दौरान विधायक ने ‘ना अली, ना बाहुबली, लोनी में सिर्फ बजरंगबली’ का नारा भी दोहराया। बता दें कि चुनाव पूर्व यह नारा खूब चर्चाओं में रहा था और इस पर चुनाव आयोग ने विधायक को नोटिस जारी भी किया था विधायक ने कहा कि लोनी के अंदर रामराज और हिंदुत्व का झंडा लहराया है हमें लोनी को सबसे खूबसूरत शहर बनाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button