एनडी तिवारी के जमाने में तमाम इंडस्ट्री चालू हुईं

4पीएम की परिचर्चा में प्रबुद्घजनों ने किया मंथन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश विदेश के तमाम उद्योगपतियों का जमावड़ा है। कहा जा रहा है कि 80,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट होगा लेकिन सवाल ये है कि क्या ऐसी इंवेस्टर मीट से सच में इंवेस्टमेंट होता है या सिर्फ आंकडों का खेल होता है। इस मुद्ïदे पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, चिंतक डॉ. सीपी राय, आप नेता प्रियंका कक्कड़, उमाशंकर दुबे, अभिषेक कुमार, सुशील दुबे, दिनेश के बोहरा, एजुकेशनिस्ट शुभ लक्ष्मी और 4पीएम के संपादक संजय शर्मा ने एक लंबी परिचर्चा की।
अमिताभ ठाकुर ने कहा इस मामले में पांच या छह शर्तें डाली गई है, उनमें ज्यादातर शर्ते ऐसी हैं जो संख्या को चुना गया है। सात की संख्या कहां से आई। सात साल में दो मीट होने चाहिए और उसमें कम से कम एक मीट प्रधानमंत्री की होने चाहिए। ऐसी शर्ते टेलर मेंट हैं। दिनेश के वोहरा ने कहा कि जितने भी उद्योगपति है वो तो लिमिटेड है उसका कारण ये है कि पूंजी हमारे पास है वो सीमित है और उसी पूंजी को इन्वेस्ट करना है। डॉ. सीपी राय ने कहा नोएडा एनडी तिवारी के जमाने में बसा और नोएडा में तमाम इंडस्ट्री चालू हुईं लखनऊ और कानपुर रोड पर कई इंडस्ट्री चालू हुईं। सुशील दुबे ने कहा कि डिजाइनर प्रधानमंत्री इवेंट के शौकीन है। इतने भव्य तरीके से वहां पर अपना मेगा इवेंट करते है। क्या इस बात पर समिट नहीं होने चाहिए कि 16 सौ करोड़ का अंतरराष्टï्रीय जयप्रकाश नारायण केंद्र बर्बाद क्यों हो गया? अभिषेक कुमार ने कहा इंवेस्टमेंट आएगा कैसे? पूरे देश में सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन कोई करता है वो सोनभद्र करता है। लेकिन इसके बाद भी उससे पिछड़ा जिला और कोई नहीं है। उमाशंकर दुबे ने कहा यूपी में टेंडर का और तमाम तरह के भ्रष्टाचार का पुराना नाता रहा है। शुभ लक्ष्मी ने कहा हमारे देश में अपार संभावनाए है। हाल में खबरे छपी की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बहुत इंप्रोव हो गया है। परिचर्चा में आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने भी अपनी बात रखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button