आतंकवाद के मसले पर चीन भी आया भारत के साथ

बीजिंग। तालिबान का जिस अच्छे-बुरे ढांचे को भारत की मोदी सरकार लंबे समय से कटघरे में खड़ा कर रही थी, उसे अब अमेरिका समेत अन्य विकसित देश भी समझ रहे हैं। धीरे-धीरे आतंकवाद पर दुनिया का सुर बदलने लगा है। खासकर अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के बाद कई देश भारत के साथ बैरिकेड्स लगा रहे हैं। यह अलग बात है कि चीन ने अपने आर्थिक हितों को प्राथमिकता दी है और तालिबान के शीर्ष कमांडरों से न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि हर तरह की मदद का आश्वासन भी दिया। अब शायद चीन भी तालिबान के गठजोड़ और आतंक के नकारात्मक प्रभावों को समझ रहा है। शायद अपना लहजा बदलते हुए चीन को आतंकवाद की तुलना बाघ से करनी पड़ी और कहना पड़ा कि वह उसे ही खाता है जो उसे पालता है।
ग्लोबल काउंटर टेररिज्म फोरम की 11वीं बैठक में आतंकवाद पर चीन का पूरी तरह बदला चेहरा देखने को मिला। मंच में शामिल चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारत की तर्ज पर दुनिया से आतंकवाद पर दोहरा मापदंड छोडऩे की अपील की. उन्होंने ढीले-ढाले अंदाज में कहा, आतंकवाद का एक ही रूप होता है और वह है आतंक का। आतंकवाद को किसी भी तरह से अच्छे और बुरे में विभाजित नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं, वांग यी ने आतंकवाद की तुलना एक बाघ से की और कहा, आतंकवाद एक बाघ की तरह है जो कीपर को खाता है।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक उनका इशारा साफ तौर पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान इन दोनों देशों की ओर था. वांग ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर चुनौती है। बैठक में चीन के विदेश मंत्री ने उन कारणों पर भी चर्चा की जिनकी वजह से आतंकवाद का दायरा बढ़ रहा है. उन्होंने दुनिया को चेतावनी दी कि आतंकवादी संगठन तेजी से आधुनिक तकनीक और विज्ञान को अपना रहे हैं। वे अपने नेटवर्क को मजबूत और विकसित करने के लिए सोशल नेटवर्क, वर्चुअल करेंसी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ जंग की तैयारी करनी होगी।

Related Articles

Back to top button