अब जमीन, फ्लैट की धोखाधड़ी के शिकार लोगों को नहीं लगाने पड़ेंगे थाने के चक्कर

  • पुलिस कमिश्नर ने ठगी के मामलों की विवेचना के लिए गठित की वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी
  • ठगी के मामलों पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर
  • जालसाजी मामलों का पर्यवेक्षण एसीपी करेंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने जमीन, फ्लैट की धोखाधड़ी के शिकार लोगों के लिए सराहनीय पहल की है। कमिश्नर ने एक कमेटी गठित की है, जो इन मामलों में ठगी करने वालों पर सख्त एक्ïशन लेगी। उनके अनुसार राजधानी में अगर किसी ने भी किसी भी तरीके के ठगी को अंजाम दिया, तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर का कहना है कि घर बनाने की चाहत में लोग जीवन भर की कमाई प्लॉट अथवा फ्लैट खरीदने के लिए निवेश करते हैं और बिल्डरों के झांसे में आकर वह अपनी मोटी रकम गंवा देते हैं। राजधानी में हजारों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो ठगी के शिकार हो चुके हैं। धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़पने के मामले में वृद्धि होता देख एक नया आदेश जारी किया है। इसके तहत 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी के मामले की विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी करेगी। कमेटी में संबंधित क्षेत्र के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी शामिल होंगे। 50 लाख रुपए से कम की जालसाजी की विवेचना संबंधित विवेचक करेगा। हालांकि एसीपी इन मामलों का पर्यवेक्षण करेंगे। अगर विवेचना में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो पर्यवेक्षक से भी जवाब तलब किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक जालसाजी के मामले लंबे समय से लंबित थे, जिनमें कुछ का निस्तारण भी कराया गया है। हालांकि ठगी के शिकार लोगों की विवेचना से संबंधित लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद नया नियम लागू किया गया है। उनके अनुसार राजधानी के अलग-अलग थानों में जमीन व प्लाट दिलाने के नाम पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों के बारे में पड़ताल कर ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बेवजह पीडि़तों को परेशान नहीं कर सकेंगे विवेचक

हजरतगंज, गोमतीनगर, विभूतिखंड, वजीरगंज, सरोजनीनगर, पीजीआई व मोहनलालगंज समेत अन्य थानों में विवेचनाएं लंबित पड़ी हैं। अंसल, रोहतास, आर संस व शाइन सिटी समेत कई ऐसे बिल्डर्स हैं, जिन्होंने करोड़ों रुपये हड़पे हैं। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक कमेटी गठित करने से अब फरियादियों को थानों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल सकेगी। विवेचक बेवजह पीडि़तों को परेशान नहीं कर सकेंगे। पीडि़त कमेटी में शामिल अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर अपनी शिकायत कर सकेंगे। ऐसे में गड़बड़ी पाए जाने पर विवेचक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

अवैध निर्माण वैध कराने के लिए शमन योजना 21 जुलाई से

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आवास विभाग ने शहरों में अवैध निर्माण को वैध कराने के लिए शमन योजना के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन 21 जुलाई से स्वीकार होंगे। इस संबंध में शासनादेश बुधवार को जारी कर दिया गया है। इस योजना में लिए गए आवेदनों को 21 अप्रैल 2020 तक निस्तारित करना होगा।
प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार के मुताबिक शमन योजना का लाभ शहरी लोग उठाते हुए अपने अवैध निर्माण को वैध करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद इसे 21 जुलाई से अपने यहां लागू करेंगे। ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे। शमन शुल्क और निस्तारित आवेदन पत्रों की जानकारी सप्ताह के अंत में आवास बंधु के निदेशक को देनी होगी।

विवादित ढांचा गिराये जाने के मामले में बयान दर्ज कराने अदालत पहुंचे दुबे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अयोध्या में विवादित ढांचा गिराये जाने के मामले में सोमवार को आरोपित संतोष दुबे सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश हुए। इस पूरे मामले में कुल 49 लोगो को आरोपित बनाया गया था। इसमें से 32 लोगों के बयान दर्ज हो रहे हैं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि ढांचा ढहाए जाने में मेरी सरकार का हाथ नहीं था। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया था।

यूपी एसटीएफ ने पकड़ा डॉन अबू सलेम का साथी

१११ 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने जेल में बंद डॉन अबू सलेम के बेहद करीबी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गजेंद्र पर आरोप है कि वह दिल्ली एनसीआर में न केवल अवैध वसूली करता था, बल्कि डॉन अबू सलेम के पैसे भी यहां की प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करवाता था।
एसटीफ ने कुख्यात अबू सलेम और खान मुबारक के निकट सहयोगी गजेंद्र सिंह को नोएडा के सेक्टर 20 से देर रात गिरफ्तार किया। गजेंद्र सिंह पर आरोप है कि वह अबू ह्यह्यह्यह्यसलेम गैंग का खौफ दिखाकर पैसे हड़प लेने के साथ ही अवैध वसूली का काम भी करता है। वर्ष 2014 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन से प्रॉपर्टी के नाम पर एक करोड़ अस्सी लाख हड़प लिए थे। इसके बाद जब पैसे वापसी का दबाव पडऩे लगा तो उस बिजनेसमैन पर खान मुबारक के शूटर्स से नोएडा सेक्टर 18 में फायरिंग करा दी। इसके लिए गजेंद्र ने खान को 10 लाख जिस रास्ते से दिए थे। एसटीएफ का कहना है कि पूछताछ के बाद गजेंद्र से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

सोनभद्र के उभ्भा गांव जाते समय यूपी कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सोनभद्र जिले के उभ्भा गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर हुए नरसंहार की पहली बरसी पर राजनीति फिर गरम हो रही है। आज उभ्भा गांव जा रहे यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भदोही में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उन्हेंं गोपीगंज गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद लल्लू ने कहा कि दलित-आदिवासियों पर हमला करने वाली भाजपा सरकार उनके अधिकारों की लड़ाई से इतना डरती क्यों है। कांग्रेस ने नरसंहार के दौरान भी उनके खिलाफ अत्याचार को जोर-शोर से उठाया था। अब तो हम उभ्भा के नरसंहार में मृत आदिवासियों की स्मृति में पीडि़तों से मिलने जा रहे थे। इसके बाद भी हमको पुलिस ने रास्ते में रोक कर गिरफ्तार कर लिया है। यह तो लोकतंत्र के खिलाफ है। उत्तर प्रदेश सरकार हताश होकर तानाशाही पर उतर आई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है। कांग्रेसियों को प्रदेश सरकार झूठे मुकदमें में फंसा रही है। बीते वर्ष 17 जुलाई को उभ्भा गांव में 90 बीघा जमीन विवाद में 11 आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी। सोनभद्र जिलाध्यक्ष रामराज गौड़ समेत कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा, अजय राय, विश्वविजय सिंह, सरिता पटेल सहित सैकड़ों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button