खतरे में वेस्ट यूपी में मोदी की ब्रांडिंग

बीजेपी की जनसभाओं में भीड़ न होने से कार्यक्रम रद्द करने का बना रहे बहाना

4पीएम की परिचर्चा में उठे कई सवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। विधान सभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, बीजेपी के दिल की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। पीएम मोदी वेस्ट यूपी में बिजनौर का दौरा करने वाले थे मगर खराब मौसम का हवाला देते हुए अचानक दौरा रद्द दिया। सवाल ये है कि क्या यूपी में भाजपा की हालत देखकर मोदी यूपी से दूर रहना चाहते है? ये बातें निकलकर सामने आईं वरिष्ठï पत्रकार केपी मलिक, श्वेता आर रश्मि, चिंतक सीपी राय, प्रो. रविकांत, प्रो. लक्ष्मण यादव और 4पीएम के संपादक संजय शर्मा के साथ एक लंबी परिचर्चा में।
सीपी राय ने कहा वेस्ट यूपी में देवबंद में छात्राओं ने खुद को ठगा महसूस किया। इनकी जनसभाओं में लोग नहीं आ रहे। डर के माहौल के कारण पीएम सावधान हो गए हैं। बेरोजगार सब इनके खिलाफ हैं। केपी मलिक ने कहा पिछली बार वेस्ट यूपी में जब पीएम की ताबड़तोड़ रैलियां हुई थी तो कहा था कि 14 दिन में गन्ने का भुगतान करेंगे मगर पांच साल में कोई वादा पूरा नहीं किया। किसानों की शहादत पर भी चुप रहे, इससे पश्चिम में किसानों के मन में टीस है। श्वेता आर रश्मि ने कहा अगर अच्छे परिणाम आए तो मोदी और हार गए तो योगी मगर सच्चाई यह है कि मोदीजी के पास अब जवाब नहीं है क्योंकि जनता सड़कों पर है। प्रो. रविकांत ने कहा मोदी की जो पॉलिटिक्स है 2012 के बाद वो ब्रॉन्डिंग की बदौलत है, मगर अब वक्त बदल गया है। आज पश्चिम मेें उनकी ब्रॉन्डिंग पर खतरा है। प्रो. लक्ष्मण यादव ने कहा कि लोगों को ये समझ में आने लगा हैं कि बीजेपी जुमला देने में नंबर वन है। महंगाई नहीं घटी, रोजगार नहीं मिला। भाजपा के लिए मौसम खराब है।

Related Articles

Back to top button