चाचा के दल के साथ करेंगे गठबंधन : अखिलेश यादव

  • दिवाली पर शिवपाल यादव को दिया बड़ा तोहफा

लखनऊ। सपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर वर्ष की तरह इस बार भी दिवाली का त्यौहार मनाने अपने गांव सैफई पहुंचे। वहां अखिलेश ने चाचा शिवपाल को बड़ा तोहफा दिया है। सैफई में दीपावली की पूर्व संध्या पर अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी शिवपाल के दल से व सभी छोटे और क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करेगी। अखिलेश ने कहा कि चाचा का पूरा सम्मान होगा और ज्यादा सम्मान करने का काम समाजवादी पार्टी के लोग करेंगे। अखिलेश ने कहा कि कई दल समाजवादी पार्टी के साथ आए हैं। हाल ही में ओमप्रकाश राजभर ने एक ऐतिहासिक कार्यक्रम मऊ में किया है और समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े। अखिलेश ने महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। अखिलेश यादव ने दीपावली पर्व की प्रदेशवासियों को बधाई दी और सबके उज्जवल भविष्य की कामना की।

किसान स्मृति दीप : अखिलेश यादव ने जलाया दीपक

अखिलेश यादव ने लखीमपुर के तिकुनिया हिंसा के एक महीने पूरे होने पर किसानों को याद करते हुए दीपक जलाया। उन्होंने दीप के साथ फोटो ट्वीट कर लिखा कि आइए जलाएं एक Óकिसान स्मृति दीपÓ लखीमपुर के किसानों की शहादत के एक महीने पूरे होने की नम याद में और अन्नदाता के मान और सम्मान में। अखिलेश यादव ने विश्वास जताया कि यह दीवाली यूपी में योगी सरकार के कुशासन का अंत करेगी।

यूपी से बुंदेलखंड को अलग करवाएंगे पूर्व डीजीपी, फेसबुक के जरिए शुरू किया सर्वे

लखनऊ। पूर्व डीजीपी और रिटायर आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह ने बुन्देलखण्ड को अलग राज्य बनाने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए फेसबुक के जरिए सर्वे शुरू किया है। अगर इसके अच्छे परिणाम मिले तो अगले कदम के रूप में राजनीतिक दल भी बनाए जाने की बात है। बांदा के रहने वाले सुलखान सिंह ने कहा कि वह फेसबुक के जरिये अलग बुन्देलखण्ड राज्य के सृजन के लिए सर्वे करवा रहे हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा-मित्रों की सलाह एवं विद्यमान समस्त परिस्थितियों पर चिन्तन-मनन करने के बाद मुझे यह उपयुक्त लग रहा है कि अलग बुन्देलखंड राज्य के सृजन के लिए एक नया राजनीतिक दल गठित किया जाना ही उचित होगा। उन्होंने प्रस्तावित बुन्देलखण्ड क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के निम्न जिलों को शामिल किया है। इसमें बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर और मध्य प्रदेश के दमोह, पन्ना, छतरपुर, दतिया, सागर, टीकमगढ़ और अशोकनगर समेत 14 जिले हैं। उन्होंने फेसबुक पर कहा है कि राजनीतिक दल सच्चाई एवं ईमानदारी से जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए संचालित करना संभव है। राजनीतिक दल का संचालन एवं चुनाव लड़ने के लिए अकूत धन की आवश्यकता नहीं है। जनता के चंदे से दल का संचालन एवं चुनाव लड़ना संभव है। राजनीतिक दल के संचालन, चुनाव लड़ने और सरकार चलाने के लिए भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं है। ये कार्य ईमानदारी से करना पूर्णतया संभव है। पद के दुरुपयोग एवं जनता में भेदभाव पैदा किए बिना चुनाव लड़ना एवं सरकार बनाना संभव है। उन्होंने आह्वान किया कि जो उत्साही एवं लक्ष्य-केन्द्रित सज्जन सक्रिय रूप से दल में कार्य करना चाहते हैं, वे व्हाट्सएप नंबर- 9415782888 पर मेसेज करें।

Related Articles

Back to top button