दिल्ली मॉडल को यूपी में घर-घर पहुंचाने का संकल्प : संजय सिंह

  •  आम आदमी पार्टी का युवा शक्ति-राष्टï्र शक्ति सम्मेलन

लखनऊ। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने राजधानी लखनऊ में यूथ विंग द्वारा आयोजित युवा शक्ति-राष्टï्र शक्ति सम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद संजय सिंह ने दिल्ली मॉडल को यूपी में घर-घर पहुंचाने का संकल्प युवाओं को दिलाया। उन्होंने कहा भाजपा की नीतियों से जनता परेशान है। कोरोना काल में किट घोटाला, ऑक्सीजन संकट किसी से छुपा नहीं है। सैकड़ों परिवार बेघर हो गए। बच्चे अनाथ हो गए। संजय सिंह ने कहा युवाओं की पीड़ा को आम आदमी पार्टी ही समझ सकती है। युवा ही राष्टï्र की ताकत है। युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि अगली सरकार आप की हो, जिससे आम आदमी की बात सुनी जा सके। रोजगार के लिए भी युवाओं को भटकना न पड़े। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा युवा अपनी शक्ति का उपयोग राष्टï्र निर्माण में करें। युवा ही क्रांति की मूल शक्ति है। जितनी भी क्रांति हुई वह युवा शक्ति ही लाई। इस वजह से अगले विधानसभा चुनाव में युवा ही परिवर्तन ला सकते हैं। महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ाने में युवा की ही अहम भूमिका है। युवा अपनी ताकत समझे। केजरीवाल सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। नीलम यादव ने सम्मेलन में युवाओं में जोश भरते हुए कहा आज युवा शक्ति की बहुत ही जरुरत है। युवा शक्ति आने वाले समय में पार्टी को बहुत ऊंचाई तक ले जाएगी। उन्होंने कहा भाजपा ने अब तक लोगों को बहुत ठगा लेकिन अब सब लोग समझदार हो गए है। कोई भी कदम बहुत ही सूझबूझ के साथ उठाए। आम आदमी पार्टी हमेशा से युवाओं के साथ थी साथ है और साथ रहेगी। नीलम ने कहा योगीराज में न महिलाओं का सम्मान, न युवाओं का सम्मान, न दलित व पिछड़े को सम्मान। यहां तक किसी भी वर्ग में किसी को सम्मान नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button