ट्विटर को ठीक करने के लिए इलॉन मस्क ने इंटर्न पर रखा iPhones हैकर

Elon Musk hires iPhone hacker to intern to fix Twitter

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। ट्विटर (Twitter) को जब से इलॉन मस्क (Elon Musk) (Twitter) ,ने अपने हाथों में लिया है।तब से ट्विटर से कई लोगों को बर्ख़ास्त किया जा चुका है।जिसके बाद ट्विटर ऑफिस में हलचल मची हुई है।कुल मिलकर यह कह सकते है। कि यह कदम इलॉन मस्क ने ट्वीटर में आ रही कमियों को दूर करने के लिए उठाया है। जिसके लिए अब उन्होंने ट्वीटर कंपनी में जॉर्ज होट्स (Geroge Hotz) को काम पर रखा लिए है।आपको बतादें के जॉर्ज होट्स साल 2007 में एक टीनेजर के तौर पर iPhones को हैक करके अचानक चर्चा में आ गए थे ।फिलहाल इलॉन मस्क ने जॉर्ज होट्स को 12 हफ्तों के लिए ट्विटर में इंटर्न के तौर पर काम पर रखा है।आपको बतादें ट्विटर के कर्मचारियों के लिए इलॉन मस्क के सख्त रवैया की तारीफ करने के बाद जॉर्ज होट्स को ट्विटर में आने का यह मौका दिया गया है।

https://twitter.com/realGeorgeHotz/status/1594906882027552773?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1594906882027552773%7Ctwgr%5E994afaefa40705923f19846de940fab088b12054%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fworld-news%2Felon-musk-hires-an-intern-to-fix-twitter-george-hotz-hacked-iphone-and-rose-to-instant-fame-as-teenager-3551999

Related Articles

Back to top button