उत्तराखंड : कांग्रेस ने लुभावने वादों से घोषणापत्र को दिया अंतिम रूप

देहरादून। सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस ने दरियादिली दिखाते हुए वायदों की पोटली को तकरीबन अंतिम रूप दे दिया है। घोषणापत्र लुभावने वायदों से लैस होगा। पार्टी इसे प्रतिज्ञा पत्र के रूप में जनता के सामने लाएगी। मकर संक्रांति के बाद यानी 15 या 16 जनवरी तक इसे जारी किया जा सकता है। कांग्रेस के घोषणापत्र में इस बार वायदों का पिटारा नजर आएगा। प्रदेश के मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टी वायदों में कसर नहीं छोड़ना चाहती। घोषणाओं को तैयार करने में पार्टी ने जमकर पसीना बहाया है। हर वर्ग और तबके तक पहुंच बनाने की कोशिश इसमें नजर आएगी।

घोषणाओं पर जनता को विश्वास हो, इसे ध्यान में रखकर ही इसे प्रतिज्ञा पत्र के तौर पर प्रस्तुत करने की तैयारी है। कोशिश यह की जा रही है कि घोषणापत्र को अगले हफ्ते तक जनता के समक्ष रखा जाए। घोषणापत्र के लिए मशक्कत का अंदाजा इससे लग सकता है कि इसके लिए तमाम वर्गों के बीच पहुंचकर उनसे सुझाव लिए गए हैं। पार्टी की घोषणापत्र समिति के सदस्यों ने पहले स्वयं बैठकर विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाने के लिए योजना का खाका बनाया। इसके बाद समिति के सदस्यों को ही जिलों का प्रभार सौंपा गया, ताकि जन सुनवाई और संपर्क के माध्यम से अधिक संख्या में सुझाव प्राप्त किए जाएं। पार्टी ने अधिवक्ताओं, अभियंताओं, पत्रकारों, व्यापारियों समेत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से भी विचार-विमर्श किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button