सुपर फास्ट ट्रेन के एसी कोच में आग, रेलमार्ग रहा प्रभावित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आगरा। मुरैना के पास ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस के दो एसी कोच में आग लगने से आगरा-ग्वालियर रेल मार्ग पर ट्रेन का संचालन प्रभावित है। आगरा से ग्वालियर की ओर जाने वाली ट्रेन आसपास के स्टेशन पर खड़ी हो गईं। ट्रैक पर जले हुए कोचों को हटाने को काम चलने के कारण एक दर्जन ट्रेन करीब चार घंटे खड़ी रहीं। आगरा कैंट और राजा मंडी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई है। शाम करीब सात बजे यातायात बहाल हुआ।
ट्रेन संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार दोपहर 1.55 बजे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी। आगरा से चलने के बाद मुरैना के हेतमपुर पर दोपहर सवा तीन बजे ट्रेन के दो एसी कोच में आग लग गई। कोचों से आग की लपटें निकल रही थीं। आग लगने पर ट्रेन को मुरैना पर रोका गया। आग की सूचना पर आगरा रेल मंडल के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के चलते आगरा-ग्वालियर रेल मार्ग पर यातायात पर ट्रेन का संचालन रोक दिया गया। हादसे के कारण करीब एक दर्जन ट्रेनें दो से चार घंटे तक लेट हो गई। हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button