प्रदेश में कटौतीमुक्त बिजली आपूर्ति : श्रीकांत शर्मा

  • पॉवर कॉर्पोरेशन ने जारी किए दिशा-निर्देश

लखनऊ। दिवाली त्यौहार के चलते प्रदेश के सभी क्षेत्रों में कटौतीमुक्त बिजली आपूर्ति की जाएगी। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पॉवर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने बिजली कंपनियों के एमडी, मुख्य अभियंताओं समेत अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेशवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दीपावली जैसे त्यौहारों पर पूरे प्रदेश को कटौतीमुक्त बिजली आपूर्ति का निर्णय किया है। पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने सभी बिजली कंपनियों के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें और स्थानीय स्तर पर आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक कराने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं पहले से कर लें। सभी बिजली कंपनियों को भेजे गए विस्तृत दिशा-निर्देश में कहा गया है कि सभी वितरण ट्रांसफार्मरों का मेंटीनेंस करा लिया जाए जिससे गड़बड़ी की संभावना न रहे। विद्युत वितरण निगम स्तर तथा जिला स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित करके यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही दुरुस्त कर ली गई हैं।

Related Articles

Back to top button