इंग्लैंड फतह के बाद सहमा है पाकिस्तान, पाक मीडिया बना रहा माहौल

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 शुरू हो गया है। कुछ टीमों के बीच मैच भी हो रहे हैं। टीम इंडिया ने अपने अभ्यास मैच खेलना शुरू कर दिया है, एक मैच भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला है। जिसमें भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह मात दी है। अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और मैच खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरना है। यह मैच हाई वोल्टेज मैच होने की सबसे अधिक संभावना है। भारतीय टीम इस मैच की तैयारी में लगी हुई है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान में हडक़ंप मच गया है। पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है, मानो अब कोई मैच नहीं युद्ध होने वाला है। अब से पाकिस्तान को डर लगने लगा है कि कहीं भारतीय टीम पाकिस्तान को दोबारा स्लैम न करने दे. इसलिए अभी से वहां माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 24 अक्टूबर को है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सरहद के दोनों तरफ क्रिकेट की चर्चा है. अब तक वर्ल्ड कप में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ है, तब से हर बार भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप हो या वनडे वर्ल्ड कप। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भी भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था, जब भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था। अब फिर आमने सामने। हालांकि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को अपने पहले अभ्यास मैच में मात दी है, लेकिन भारत ने जिस तरह से बड़े स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड जैसी टीम को मात दी है, उसके बाद से पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया को एक बार फिर डर सता रहा है कि कहीं पाकिस्तान की हार न हो जाए. पाकिस्तानी मीडिया में इस बात की चर्चा हो रही है कि पाकिस्तान के पास इतने अच्छे खिलाड़ी हैं. बाबर आजम और रिजवान जैसे खिलाड़ी हैं, अफरीदी जैसे गेंदबाज हैं, लेकिन जब भी वे भारत के खिलाफ आते हैं तो वे बुरी तरह हार जाते हैं। इस बारे में पूर्व क्रिकेटर से लेकर विशेषज्ञ तक अपनी राय दे रहे हैं। चर्चा में वो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो भारत से हारे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए अभ्यास मैच के बाद पाकिस्तान में सबसे ज्यादा इशान किशन की चर्चा हो रही है. उन्होंने आईपीएल के पिछले कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजों के होश उड़ दिए। केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. कप्तान विराट कोहली का बल्ला नहीं खेला है, रोहित शर्मा पहले मैच में नहीं खेले हैं, लेकिन पाकिस्तान जानता है कि इन दोनों को किसी फॉर्म की जरूरत नहीं है, इन दोनों में से जो भी बल्लेबाज जाएगा, उस दिन इतनी बड़ी पारी आएगी कि वे किसी को भी हरा देंगे। हालांकि भारतीय टीम में अभी भी कुछ कमियां हैं, जिन्हें टीम इंडिया अगले मैच में भर सकती है। लेकिन इतना तो तय है कि भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तान को हराने वाली है और टीम इंडिया का पाकिस्तान से वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड कायम रहने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button