देश में कोरोना बेकाबू, दस लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

  • बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 32,695 नए केस आए सामने, 606 की मौत
  • बीमारी में मृत्यु दर 2.57 और रिकवरी रेट 63.25 प्रतिशत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। आज पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 32695 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दस लाख के करीब पहुंच गया है। वहीं 606 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामले बढक़र 9, 68,876 हो गए जिनमें से 3,31,146 लोगों का उपचार चल रहा है और 6,12,815 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमित लोगों में विदेशी भी शामिल हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में जिन 606 लोगों की मौत हुई है उनमें से 233 की महाराष्टï्र, 86 की कर्नाटक, 68 की तमिलनाडु, 44 की आंध्र प्रदेश, 41 की दिल्ली, 29 की उत्तर प्रदेश, 20 की पश्चिम बंगाल, 11-11 की जम्मू कश्मीर और तेलंगाना, 10 की गुजरात और नौ लोगों की मध्यप्रदेश में मौत हुई है।
पंजाब में आठ लोगों ने जान गंवाई जबकि हरियाणा में सात, असम और बिहार में छह-छह, राजस्थान में पांच, ओडिशा और पुडुचेरी में तीन-तीन, झारखंड में दो जबकि चंडीगढ़, केरल, त्रिपुरा और दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
इस वैश्विक महामारी से अब तक कुल 24,915 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 10,928, दिल्ली में 3,487, तमिलनाडु में 2,167, गुजरात में 2,079, उत्तर प्रदेश में 1,012, पश्चिम बंगाल में 1,000, कर्नाटक में 928, मध्य प्रदेश में 682 और राजस्थान में 530 लोगों ने जान गंवाई।

बाकी देशों से बेहतर है स्थिति : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि इतनी बड़ी जनसंख्या के बावजूद बाकी देशों से भारत की स्थिति बेहतर है। देश में कोरोना मृत्यु दर 2.57 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 63.25 फीसदी है।

लखनऊ में मिले 50 नए केस, कोविड अस्पतालों पर नजर रखेंगे नोडल अफसर

  • डीएम अभिषेक प्रकाश ने जारी किए निर्देश, अधिकारी नामित, मरीजों से लेंगे फीडबैक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। शहर में कोरोना भयावह होता जा रहा है। मरीजों की संख्या हर रोज डेढ़ सौ पार हो रही है। ऐसे में स्वास्थ्य महकमे में भी हडक़ंप है। आज सुबह 50 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। यह मरीज शहर के दर्जनभर इलाकों के हैं। हालांकि अभी पूरी रिपोर्ट आनी शेष है। ऐसे मेंं मरीजों का आंंकड़ा भी बढऩा तय है। कुल 200 मरीजों की रिपोर्ट अभी आयी है। 50 का कन्फर्मेशन हो चुका है। वहीं बुधवार को नगर निगम में अफसर-कर्मी समेत 11 लोग संक्रमित पाए गए थे। कुल 197 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ ने कोविड हॉस्पिटल की निगरानी और मरीजों से फीडबैक लेने के लिए नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि चिन्हित सभी कोविड हॉस्पिटल के सुचारू रूप से संचालन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सुदृढीकरण के लिए अधिकारियों को नामित करते हुये व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। नामित अधिकारी रोजाना कोविड अस्पतालों को निरीक्षण करेेंगे और प्रत्येक चिकित्सालयों में भर्ती 10-10 भर्ती मरीजों से दूरभाष पर फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही वे साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, चिकित्सकों की उपस्थिति, दवा आपूर्ति एवं उपलब्धतता आदि के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंपेंगे। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज, ऐरा मेडिकल कॉलेज, बलरामपुर अस्पताल व अथर्व कैंसर अस्पताल के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), डा. राम मनोहर आयुर्विज्ञान संस्थान, एसजीपीजीआई, हज हाउस, सरदार पटेल अस्पताल के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), आरएमएस चिकित्सालय, इंटीग्रल मेडिकल कालेज, चंदन अस्पताल, सेंट मैरी अस्पताल के लिए अपर जिलाधिकारी (टीजी), लोकबंधु चिकित्सालय, सिविल हॉस्पिटल (नॉन कोविड) व एनआर हॉस्पिटल के लिए अपर जिलाधिकारी (नगर-पूर्वी), मेयो अस्पताल, एल्टिस अस्पताल के लिए अपर जिलाधिकारी (नागरिक-आपूर्ति) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

संकट काल में उम्मीदों पर खरा उतरा परिवहन निगम: योगी

  • कोरोना काल में प्रवासियों और छात्रों को पहुंचाया घर तक
  • मुख्यमंत्री ने कई बस अड्डों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास से उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ परिवहन निगम के कई बस अड्डों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान यूपी परिवहन निगम ने अपने आप को साबित किया है। सामान्य दिनों में हर व्यक्ति एवं संस्था अपना काम कर सकती है, लेकिन आपदा एवं चुनौतियों से जूझते हुए परिणाम दे पाना किसी भी व्यक्ति और संस्था के लिए सबसे बड़ी कसौटी होती है। उस कसौटी पर खरा उतरकर परिवहन निगम ने खुद को साबित किया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राज्य सडक़ परिवहन निगम के अधिकारियों ने प्रवासियों और छात्रों को उनके घर तथा गांव तक लौटने की सुविधा प्रदान करने के लिए दिन-रात काम किया। सीएम ने लखनऊ में अवध, सीतापुर में नैमिषारण्य, चित्रकूट, बस्ती, गोंडा और बुलंदशहर बस अड््डों का लोकार्पण व कन्नौज, जालौन, मुरादाबाद, औरैया, एटा, जौनपुर और कौशाम्बी समेत सात बस अड्डों का शिलान्यास किया। उन्होंने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

अब अदालत पहुंचा राजस्थान का सियासी घमासान

  • स्पीकर की नोटिस को पायलट ने हाईकोर्ट में दी चुनौती, सुनवाई टली

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। कांग्रेस राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनका समर्थन करने वाले 18 विधायकों ने राजस्थान स्पीकर के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे हैं। याचिका पर सुनवाई टल गई है। इस मामले में कल सुनवाई होगी।
सचिन पायलट के समर्थन वाले विधायक पृथ्वीराज मीणा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने पुष्टि की है कि सचिन पायलट और उनके समर्थन वाले विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के नोटिस भेजे गए हैं। वहीं सचिन पायलट ने इस आधार पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है कि गहलोत सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिस का कोई कानूनी आधार नहीं है। इस मामले पर अब हाईकोर्ट कल सुनवाई करेगा। दरअसल, दूसरी बैठक में शामिल नहीं होने पर सचिन पायलट और उनके विधायकों के खिलाफ कांग्रेस ने कार्रवाई की थी। कांग्रेस ने पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम और पीसीसी प्रमुख के पद से हटा दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button