यूपी में नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम इस साल भी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में यूपी के लोग राज्य सरकार से मूलभूत सुविधाओं में राहत की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से ऐसा ही एक ऐलान किया गया है। इस बीच राज्य की जनता के लिए अच्छी खबर आई है कि इस बार बिजली के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। दरअसल, राज्य विद्युत नियामक आयोग ने आज यानी गुरुवार को टैरिफ ऑर्डर जारी किया है।
आपको बता दें कि यह लगातार दूसरा साल है, जब बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों द्वारा दायर स्लैब परिवर्तन, नियामक अधिभार सहित अन्य प्रस्तावों को भी खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि बिजली कंपनियों ने स्लैब बदलने और उपभोक्ताओं से 49827 करोड़ रुपये निकालने का दावा किया था। साथ ही इसे 10 से 12 फीसदी तक बढ़ाने की भी सिफारिश की गई। वहीं कोरोना काल को देखते हुए उपभोक्ता संगठन पर भी बिजली की दरें कम करने का दबाव था। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं करने की घोषणा की, जिसके बाद नियामक आयोग ने भी दरों में वृद्धि नहीं करने का फैसला किया।
बिजली दरों में वृद्धि नहीं करने का निर्णय विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह और सदस्यों केके शर्मा और वीके श्रीवास्तव की पूर्ण पीठ ने दिया। आयोग ने अपने आदेश में कहा कि इस साल बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं होगा और मौजूदा टैरिफ लागू रहेगा। वहीं बिजली दरों को लेकर उपभोक्ता परिषद के विरोध के बाद आयोग ने बिजली कंपनियों के स्लैब में बदलाव को पूरी तरह खारिज कर दिया।

Related Articles

Back to top button