जयंत चौधरी और राकेश टिकैत के इलाके में फायदे में गठबंधन!

  • नोएडा में बीजेपी उम्मीदवार पंकज सिंह आगे

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। इन सबके बीच सबसे ज्यादा नजरें पश्चिमी यूपी की ओर टिकी हुई हैं, जहां पर लगभग साल भर तक चले किसान आंदोलन का काफी असर देखा गया था। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लंबे समय तक दिल्ली की सीमा पर आंदोलन करते हुए कृषि कानूनों को रद्द करवा दिया था। किसान आंदोलन के दौरान यूपी से जिन दो लोगों की सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी, उसमें राकेश टिकैत और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल हैं। ऐसे में अब जो चुनावी नतीजे आ रहे हैं उसमें गठबंधन फायदे में दिख रही है। जयंत चौधरी का क्षेत्र बड़ौत है, जहां से सपा गठबंधन को बढ़त हासिल है। बड़ौत सीट से आरएलडी के जयवीर और बीजेपी के कृष्ण पाल मलिक उम्मीदवार हैं। इस सीट से जयवीर आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा सुबह पौने बारह बजे तक मुहैया करवाए गए आंकड़ों के अनुसार आरएलडी को 48.95 फीसदी वोट मिला है, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 43.11 फीसदी वोट हासिल हुए हैं.

बसपा उम्मीदवार अंकित तीसरे नंबर पर हैं। उधर, राकेश टिकैत का मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना विधानसभा सीट से आरएलडी को बढ़त हासिल है। आरएलडी के राजपाल सिंह बालियान आगे चल रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार उमेश मलिक हैं। जिन्हें दोपहर 12 बजे तक 45.29 फीसदी वोट मिले हैं। इस सीट से भी तीसरे नंबर पर बसपा के उम्मीदवार अनीस हैं। बता दें कि पिछली बार पश्चिमी यूपी में बीजेपी को बंपर सीटें हासिल हुई थीं। कैराना से सपा गठबंधन के नाहिद हसन आगे चल रहे हैं, जबकि नोएडा से बीजेपी उम्मीदवार पंकज सिंह आगे हैं। मुजफ्फरनगर से कपिल अग्रवाल व थाना भवन सीट से गन्ना मंत्री सुरेश राणा पीछे चल रहे हैं।

छाता सीट पर गठबंधन प्रत्याशी तेजपाल सिंह आगे

छाता विधानसभा में सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी तेजपाल सिंह भाजपा प्रत्याशी से 374 मतों से आगे चल रहे हैं। तेजपाल सिंह को 3127 लक्ष्मी नारायण चौधरी को 2753 मत मिले हैं। वहीं बसपा प्रत्याशी सोनपाल को 716 मत हासिल हुए हैं यहां कुल मत 6974 की गिनती हो चुकी है।

गाजियाबाद में काउंटिंग सेंटर पर बसपा कार्यकर्ता को हार्ट अटैक

लखनऊ। वोटों की गिनती के दौरान एक कार्यकर्ता को हार्ट अटैक आया है। बसपा कार्यकर्ता अंकित यादव को हार्ट अटैक आया है। यह हादसा गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट के मतगणना केंद्र पर हुआ है। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से बीजेपी ने अतुल गर्ग, कांग्रेस ने सुशांत गोयल, बीएसपी ने कृष्ण कुमार और समाजवादी पार्टी ने विशाल वर्मा को मैदान में उतारा है। 2017 में इस सीट से बीजेपी के अतुल गर्ग ने जीत दर्ज की थी। इस विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद जिले में 54.92 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा वोटिंग मोदीनगर में हुई तो सबसे कम वोटिंग साहिबाबाद में देखने को मिली थी। गजियाबाद में 51.57 फीसदी, लोनी में 61.49 फीसदी, मोदी नगर में 67.26 प्रतिशत, मुरादनगर में 59.72 प्रतिशत, साहिबाबाद में 47.03 फीसदी वोटिंग हुई थी। बता दें किउत्तर प्रदेश में भाजपा 270 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी यहां 123 सीटों पर आगे चल रही है। इस चुनाव में भी बहुजन समाज पार्टी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। बीएसपी सिर्फ 5 सीटों पर आगे चल रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button