सेंट पॉल्स कॉलेज के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में मन मोहा

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सेंट पॉल्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव मिलांश 2022 का कॉलेज के प्रांगण में भव्य आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य फादर क्लिफोर्ड लोबो, सिस्टर लिसी, अनेक गणमान्य अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों, छात्रों एवं अनेक अभिभावकों की उपस्तिथि ने इस कार्यक्रम को भरपूर रौनक, आभा व भव्यता प्रदान की।
कार्यक्रम का आरम्भ कक्षा 7 व 8 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत मनोहारी Óप्रार्थना नृत्यÓ से हुआ। नन्हे कलाकारों नर्सरी, केजी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य Óटैंगो ट्रीटÓ, कक्षा 1 व 2 के बच्चों का नृत्य ‘काहिकोÓ एवं डिज्नी वल्र्ड को प्रत्यक्ष करती कक्षा 3 के बच्चों की प्रस्तुति टून टाउन ने दर्शकों की भरपूर प्रशंशा प्राप्त की। जहाँ वैश्विक महामारी से स्वस्थ्य की ओर गति को दर्शाती प्रस्तुति, कक्षा 6 के छात्रों ने मानव की जिजीविषा को बखूबी दर्शाया तो वहीं कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों ने स्वस्थ्य के महत्व को वैलनेस मंत्रा में सामने रखा। हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित व्यंगात्मक प्रहसन अंधेर नगरी का मंचन वार्षिकोत्सव का विशेष आकर्षण रहा। जिसमें कक्षा 9 व10 के छात्रों के कुशल अभिनय ने दर्शकों को पूरे नाटक के दौरान हँसनेपर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी के रूप में कक्षा 4 से 12 तक के छात्रों द्वारा वाद्य यंत्रों -ड्रम, की-बोर्ड, गिटार, कांगो, तबला, बीट बॉक्स, ढोलक, यूकेलेले आदि के स्वर में सजी ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुति म्यूजिकल ग्लिट् ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कॉलेज के क्वायर द्वारा प्रस्तुत गीतों ने इस पूरे आयोजन के दौरान अपनी मधुरता और अनुशाशन को कायम रखते हुए आयोजन को गरिमा प्रदान की। अंत में राष्ट्रगान के साथ रंगारंग वार्षिकोत्सव अपनी पूरी भव्यता के साथ समाप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button