विधान परिषद में हंगामा, विधान सभा दूसरे दिन भी स्थगित

  • भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह के निधन पर विधान सभा में अर्पित की गई श्रद्धांजलि
  • सीएम योगी ने पेश किया शोक प्रस्ताव कल सदन में नहीं रहेगा अवकाश
  • सपा के सदस्यों ने सभापति के आसन के सामने की नारेबाजी
  • बिगड़़ती कानून व्यवस्था, बाढ़ और बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चर्चा की मांग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मानसून सत्र के दूसरे दिन एक ओर विधान परिषद में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया वहीं दूसरी ओर विधान सभा में आज भी कार्यवाही नहीं हो सकी। सर्वदलीय बैठक में लिए फैसले के अनुसार विधायक जन्मेजय सिंह के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया। शनिवार को अवकाश नहीं होगा। आज का एजेंडा कल सदन में लागू होगा।
विधान परिषद में प्रश्नकाल शुरू होते ही सपा के नरेश चंद्र उत्तम ने प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था, बाढ़ की बिगड़ती स्थिति और कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते हालात पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराने की मांग की। इसी बीच सपा के सदस्यों ने सभापति के आसन के सामने आकर सरकार के विरोध में नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। सभापति रमेश यादव के समझाने पर भी सपा सदस्य शांत नहीं हुए और नारेबाजी जारी रही। इस पर सभापति ने सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी। विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेर रही है। सपा, बसपा व कांग्रेस विधायक दलों की बैठक में जनसमस्याओं को सदन में उठाने की रणनीति तैयार की गई है। यूपी विधान सभा मानसून सत्र के दूसरे दिन देवरिया सदर सीट से भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह के निधन पर शोक सभा हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रस्ताव पेश किया। सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। शोक प्रस्ताव के बाद विधान सभा की कार्यवाही शनिवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले गुरुवार को सदन के दिवंगत तीन पूर्व सदस्यों और कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले सरकार के दो मंत्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई थी। गौरतलब है कि 75 वर्षीय विधायक जन्मेजय सिंह का लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की रात करीब एक बजे निधन हो गया था। वह हृदय रोग व अन्य कई बीमारी से ग्रसित थे।

सरकार 17 विधेयकों को मंजूर कराने की तैयारी में
सत्र में 17 विधेयकों को मंजूर किए जाने की तैयारी है। सरकार ने कोरोना काल में जो अध्यादेश लागू किए हैं जैसे विधायक निधि स्थगित करने, मंत्री और विधायकों के वेतन में कटौती, कोरोना संक्रमण का इलाज करने वालों पर हमले की घटनाओं को रोकने जैसे कई निर्णयों से जुड़े विधेयक शामिल हैं। इसमें सबसे अहम उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश और उत्तर प्रदेश गोवध निवारण संशोधन अध्यादेश भी हैं। दरअसल, संवैधानिक बाध्यता के तहत अध्यादेशों को विधान मंडल की मंजूरी मिलना आवश्यक है।

सदन में उठाएं जनहित के मुद्दे: मायावती

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि प्रदेश में सत्ता व विपक्ष के विधायकों से मेरी अपील है कि वे विधानसभा के चल रहे वर्तमान सत्र में दलगत राजनीति से उपर उठकर जनहित के विशेष मुद्दों को जरूर प्रभावी ढंग से सदन में उठाकर शासन/ प्रशासन को जिम्मेदार व जवाबदेह बनायें। वैसे तो विकास का मुद्दा सरकार के एजेंडे से काफी हद तक गायब है, किन्तु महिला उत्पीडऩ तथा दलितों, मुस्लिमों व ब्राह्मïण समाज आदि की द्वेष की भावना से हो रही हत्यायें व अन्य अत्याचार आदि की अर्थात यूपी में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर आवाज जरूर उठायें।

पूर्व गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्रा बने बिहार के राज्यपाल के ओएसडी

  • उत्तर प्रदेश के बेहद ईमानदार और कर्मठ आईएएस अफसर रहे हैं मिश्रा
  • पुलिस आधुनिकीकरण आयोग के भी रह चुके हैं सदस्य, बिहार राजभवन से आदेश जारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेहद ईमानदार, कर्मठ और तेजतर्रार पूर्व गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्रा को बिहार के राज्यपाल का ओएसडी बनाया गया है। इस संबंध में राजभवन से आदेश जारी किया जा चुका है।
मणि प्रसाद मिश्रा उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह सचिव रह चुके हैं। गृह सचिव रहते हुए उन्होंने अपने काम से दिखाया था कि प्रदेश में सरकारी योजनाओं को कैसे जमीन पर उतारा जाता है। वे बेहद ईमानदार और कर्मठ आईएएस अफसर रहे हैं। वे पुलिस आधुनिकीकरण आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं और अपना अहम योगदान दिया है। अब वे बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के ओएसडी की कमान संभालेंगे।

अमर सिंह के निधन से खाली राज्य सभा सीट पर 11 सितंबर को चुनाव

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अमर सिंह के निधन से खाली हुई राज्य सभा सीट पर 11 सितंबर को उप चुनाव होंगे। चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है। अमर सिंह यूपी से राज्य सभा सदस्य थे। राज्य सभा सदस्य के रूप में में उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था। चुनाव आयोग के अनुसार, उप चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 25 अगस्त को जारी किया जाएगा और चुनाव 11 सितंबर को होगा। गौरतलब है कि राज्य सभा सांसद अमर सिंह का 64 साल की उम्र में एक अगस्त को निधन हो गया था। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अमर सिंह की पहचान सपा के बड़े नेता के तौर पर रही।

केजीएमयू के कुलपति बिपिन पुरी कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप

  • खुद को किया आइसोलेट सिविल अस्पताल के दो डॉक्टर भी संक्रमित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। अब लखनऊ केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। कुलपति के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर केजीएमयू के चिकित्सकों और कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया है।
कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी के ड्राइवर व एक अन्य स्टाफ की कोविड-19 रिपोर्ट की पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं सिविल अस्पताल दो डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

देश में संक्रमितों का आंकड़ा 29 लाख के पार
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आज 29 लाख के पार पहुंच गया है। हालांकि देश में 21 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। इलाज के ठीक होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 74.30 फीसद पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,898 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 983 लोगों की मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढक़र 54,849 हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.89 प्रतिशत रह गई है। देश में कोरोना के कुल 29 लाख 5 हजार 824 मामलों में से 21 लाख 58 हजार 947 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि 6 लाख 92 हजार 28 एक्टिव मामले हैं।https://www.youtube.com/watch?v=j5rFSQq_Tok

Related Articles

Back to top button