अग्निपथ योजना को वापस ले सरकार : प्रियंका गांधी

  •  योजना पर कांग्रेस महासचिव ने उठाए सवाल
  •  सेना भर्ती से जुड़े संवेदनशील मसले पर सरकार गंभीर नहीं

लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित की गई अग्निपथ योजना का देश के कई राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है। हालांकि सबसे ज्यादा विरोध बिहार और यूपी में देखा जा रहा है। देशभर में हो रहे विरोध के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को इसकी घोषणा के तुरंत बाद इस योजना के तहत नियमों में संशोधन करने की जरूरत है। युवाओं के विरोध से संकेत मिलता है कि इसे जल्दबाजी में थोपा गया है। इसे तत्काल वापस लेना चाहिए। एक ट्वीट में, प्रियंका गांधी ने कहा 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि भाजपा सरकार को नई सेना भर्ती योजना के नियमों को बदलना पड़ा। इसका मतलब यह है कि योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है। प्रियंका गांधी ने आगे कहा नरेंद्र मोदी इस योजना को तुरंत वापस लें। नियुक्तियां दें और वायु सेना में रुकी हुई भर्ती का परिणाम सामने रखें। उन्होंने मांग की कि सेना में भर्ती (आयु में छूट के साथ) पहले की तरह हो। प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार सेना भर्ती को अपनी प्रयोगशाला क्यों बना रही है? सैनिकों की लंबी नौकरी सरकार को क्यों बोझ लग रही है? युवा कह रहे हैं कि ये 4 साल नियम छलावा है। हमारे पूर्व सैनिक भी इससे असहमत हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सेना भर्ती से जुड़े संवेदनशील मसले पर सरकार न कोई गंभीर सोच-विचार और न ही कोई चर्चा कर रही है। बस मनमानी कर रही है। बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (14 जून) को अग्निपथ योजना की घोषणा की। अग्निपथ स्कीम के तहत देश के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा। इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देगा। ये अग्निपथ स्कीम के तहत युवाओं को 4 साल के सेना में भर्ती किया जाएगा।

सीएम अशोक गहलोत के भाई के घर सीबीआई का छापा

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की। सीबीआई ने अग्रसेन के जोधपुर स्थित घर की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी उवर्रक निर्यात में कथित अनियमितताओं को लेकर की गई। वहीं सीबीआई की कार्रवाई को लेकर क्रांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने इसे बदले की राजनीति बताया है। जयराम रमेश ने सीबीआई की छापेमारी के बाद एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा यह हर सीमा से परे प्रतिशोध की राजनीति है। अशोक गहलोत पिछले तीन दिनों में दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों में सबसे आगे थे। यह मोदी सरकार की बेशर्म प्रतिक्रिया है। हम चुप नहीं रहेंगे। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। सोमवार से लेकर बुधवार तक लगातार तीन दिन राहुल गांधी से पूछताछ की गई। राहुल से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के तमाम नेता दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। इनमें अशोक गहलोत भी शामिल हैं। जयराम रमेश ने सीबीआई की कार्रवाई के पीछे गहलोत का ईडी के खिलाफ विरोध जताना बताया है।

Related Articles

Back to top button