मतगणना से पहले वीवीपैट वैरिफिकेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, कल होगी सुनवाई

Petition filed in Supreme Court regarding VVPAT verification before counting of votes, hearing will be held tomorrow

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मतदान पूरा हो गया है। अब सबको इंतजार है तो आने वाले नतीजे का जो 10 मार्च को आएगा। लेकिन इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट में मतगणना को लेकर एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में मतगणना की शुरुआत में ही वीवीपैट पर्चियों के मिलान की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कल करेगा।

कोर्ट ने कहा है कि परसों मतगणना है। इसलिए यह देखना होगा कि इस मामले में अब कोई नया आदेश दिया जा सकता है कि नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, हमने इस मामले में चुनाव आयोग को जानकारी दे दी है। हालांकि, हम उसके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, अभी तक ईवीएम वोटों की मतगणना के बाद वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button