कार्तिक पूर्णिमा पर करें अपनी राशि के अनुसार इन चीजों का दान जीवन में आएगी खुशहाली

नई दिल्ली। सनातन धर्म को मानने वालों के बीच कार्तिक पूर्णिमा बेहद अहम मानी जाती है. इस पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों स्नान करने का और दान का विशेष महत्व रेखांकित किया गयगा है. ऐसाी कहा जाता है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा के नाम से पुकारा जाता है. वहीं दूसरी ओर इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहते हैं. इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर, दिन शुक्रवार को है.
हिन्दू धर्म को मानने वालों के बीच ऐसी आस्था है कि कार्तिक पूर्णिमा को दान करने का फल हजारों गुना होता है अत: इस मौके पर गरीबों को वूलेन कपड़े आदि चीजों का दान अवश्य करें. ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सभी प्रकार की आर्थिक व शारीरिक परेशानियां दूर हो जाती हैं. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता दिवाली मनाते है. अत:ए इसे देव दीपावली भी कहते हैं. आपको बता दें कि राशियों के अनुसार इस दिन आप किस चीज का दान करें कि आपको उसका हजारों गुना फल प्राप्त हो साथ ही आपके सभी प्रकार के संकटों का शमन हो.
मेष-गुड़ का दान
वृष- गर्म कपड़ों का दान
मिथुन-मूंग की दाल का दान
कर्क-चावलों का दान
सिंह-गेहूं का दान
कन्या-हरे रंग का चारा
तुला भोजन का दान
वृश्चिकृ- गुड़ और चना का दान
धनु-गर्म खाने की चीजें, जैसे बाजरा,
मकर-कंबल का दान
कुंभ-काली उड़द की दाल
मीन- हल्दी और बेसन की मिठाई का दान

Related Articles

Back to top button