किसानों ने जाम किया यूपी गेट की सभी लेन, विपक्ष ने सरकार को घेरा

  • दिल्ली से आने वाली सभी लेन बंद, आवाजाही ठप
  • आंदोलन 31वें दिन भी जारी, आज सरकार से वार्ता पर फैसला लेंगे किसान संगठन
  • कांग्रेस ने शुरू की गाय व किसान बचाओ यात्रा, सपा ने कानूनों को बताया छलावा
4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। कृषि कानूनों का वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों का प्रदर्शन आज 31वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने यूपी गेट पर एनएच-9 के सभी 14 लेन को जाम कर दिया, जिसके चलते दिल्ली से आवाजाही ठप हो गई है। वहीं केंद्र सरकार के वार्ता के नए प्रस्ताव पर किसान संगठन आज फैसला ले सकते हैं। दूसरी ओर विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जहां कृषि कानूनों को छलावा बताया है वहीं कांग्रेस ने आज प्रदेश में गाय बचाओ, किसान बचाओ यात्रा निकाली है।
पिछले एक महीने से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली को घेरे बैठे हैं और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर का यातायात पिछले एक महीने से बुरी तरह प्रभावित है। चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर पिछले तीन दिनों से बंद है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश से दिल्ली जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से सटे हरियाणा के सिंघु, ढांसा और टीकरी बार्डर पर प्रदर्शन जारी है। यहां पर हजारों की संख्या में किसान तंबू गाड़कर स्थायी प्रदर्शन की तैयारी में हैं। यूपी गेट की सभी लेन बंद होने से आवाजाही ठप हो गई है। वहीं कांग्रेस ने गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा शुरू की। प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की अगुआई में तमाम कांग्रेसी नेताओं ने ललितपुर से यात्रा निकाली और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। यह यात्रा चित्रकूट तक जाएगी।

अब वरिष्ठï अफसर करेंगे गन्ना-धान क्रय केंद्रों और गौ आश्रय स्थलों की निगरानी
  • सीएम योगी ने गड़बड़ी मिलने पर दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि वरिष्ठ अफसर प्रदेश में धान व गन्ना क्रय केंद्रों के साथ गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण करें। सीएम ने निर्देश दिया है कि वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में उतरें। वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों में गन्ना के साथ धान क्रय केंद्रों का नोडल अधिकारी बनाया जाए। ये लोग जिलों में गौ आश्रय केंद्रों पर भी अपनी निगाह रखें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश में कहीं भी किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। किसी के साथ अन्याय न हो। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में तैनात करने के निर्देश देने के साथ कहा कि यह सभी लोग गन्ना और धान क्रय केंद्रों के साथ गौ आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण करें। उन्होंने नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनता से संवाद करें और अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई करें।
प्रदेश भर में काले कृषि कानूनों के विरोध में सपा द्वारा आयोजित ‘किसान-घेराÓ कार्यक्रम में लाखों किसानों ने भागीदारी कर जता दिया है कि भाजपा लाख झूठ बोले पर वो समझ गये हैं कि कृषि-कानून एक बड़ा छलावा हैं।
अखिलेश यादव, सपा प्रमुख

कोरोना वायरस की रफ्तार पड़ी सुस्त पर खतरा बरकरार
  • 24 घंटे में आए 22,273 नए केस, 251 की मौत
  • ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन से खलबली
4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ कम जरूर हुआ है लेकिन ब्रिटेन में मिले नए स्टेन से दुनिया भर में खलबली मची हुई। देश के कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं। वहीं कोरोना वैक्सीन जनवरी में किसी भी हफ्ते में आ सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,273 नए मामले सामने आए हैं जबकि 251 लोगों की मौत हुई है। नए केस सामने आने के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 1 लाख 69 हजार 118 हो गई है। पिछले कई दिनों से नए केसों की संख्या तीस हजार से कम आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 97 लाख 40 हजार 108 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि इस समय 2 लाख 81 हजार 667 एक्टिव केस हैं। वहीं ब्रिटेन में कोरोना के नए रूप से भारत समेत दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है।

मुझे लोकतंत्र सिखाने वाले नहीं करा पाए पुडुचेरी में चुनाव: पीएम मोदी

  • कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए विपक्ष पर बरसे
  • जम्मू-कश्मीर में लॉन्च की आयुष्मान भारत योजना
4पीएम न्यूज नेटवर्क. श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर हमला किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई लोग हैं, जो मुझे कोसते हैं, मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वे देखें कि जम्मू-कश्मीर में सफलतापूर्वक चुनाव हो चुके हैं। जो लोग मुझे लोकतंत्र पर भाषण देते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में प्रशासन की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम ने कहा कि बस आयुष्मान योजना का लाभ मिलना बंगाल में मुश्किल है। पीएम ने लाभार्थियों से बात की और कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है। हाल ही में हुए डीडीसी चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पीएम ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बधाई देता हूं। जिला विकास परिषद के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है। इस चुनाव ने दिखाया कि देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है लेकिन पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे। कोर्ट ने 2018 में ये आदेश दिया था। गौरतलब है कि यहां कांग्रेस की सरकार है।

Related Articles

Back to top button