आक्रोशित किसानों ने सरकार के गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर किया प्रदर्शन

Angry farmers protested against the government's sugarcane price hike

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।  
मोदी सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है। सरकार द्वारा किये गये वादों में से किसानों के हित का एक भी वादा सरकार पूरा नहीं किया है। लाचार किसान को उसकी फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है। आज भाकियू असली के बुलावे पर किसान अपनी फसल के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल उत्तरप्रदेश सरकार से किसान गन्ने के दाम को 450 रू प्रति कुतंल और बकाया भुगतान ब्याज सहित करने को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार के उदासीन रवैया और उपेक्षा के खिलाफ भाकियू असली ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है| जबतक गन्ना किसानो को न्याय नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन में भाकियू असली पदाधिकारियों प्रमुख रूप से चौ. सुरेंद् सिंह, ॠिषभ चौधरी, राजपाल सिंह यादव, ॠिषि पाल सिंह यादव , कैलाश त्यागी , प्रह्लाद पुनिया, डूंगर सिंह, चौ. धम॔॔द् सिंह, कपिल सिरोही, देवेन्द् बाना इन सभी के नेतृत्व में हजारों किसानों ने इस भाग आंदोलन में लिया। आपको बता दें इस प्रदर्शन में मुरादाबाद,संभल,अमरोहा जैसे कई जिलों के किसान शामिल हुए हैं। सरकार द्वारा किसानों के साथ घोर अन्याय करते हुए इस वर्ष गन्ने का समर्थन मूल्य मात्र दस रुपये बढ़ाया गया था। मांग की गई है कि पूर्व सरकार द्वारा किसानों पर किए गए अत्याचारों की भरपाई करते हुए गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए।

Related Articles

Back to top button