राष्टï्रपति के आने से पहले प्रतिबंधित रहेगा आंबेडकर विवि में प्रवेश

  •  26 अगस्त को दीक्षा समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का नवां दीक्षा समारोह 26 अगस्त को है। महज कुछ दिन ही बचे हैं, जिसके मद्ïदेनजर विवि परिवार अपनी तैयारियों में लगा रहा। कुलपति आचार्य संजय सिंह ने बताया कि विवि के अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में होने वाले दीक्षा समारोह को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। राष्टï्रपति राम नाथ कोविंद समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि के आने के एक घंटा पहले आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। प्रेक्षागृह में जाने वाले हर शिक्षक व मेधावी को आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट साथ रखनी होगी। वही अकादमिक शोभायात्रा का अभ्यास कुलपति आचार्य संजय सिंह की उपस्थिति में हुआ। शोभायात्रा अपने तय क्रम से निकली और सभागार में प्रवेश के बाद मुख्य अतिथि की भूमिका निभा रही डा. यूवी किरण, मैडम राज्यपाल की भूमिका निभा रही डा. रचना गंगवार और सीएम की भूमिका में डा. राजश्री ने कुुलपति महोदय, कुलचिव प्रो.एस विक्टर बाबू और सीओई प्रो. कमान सिंह के साथ निर्धारित सीटों पर स्थान ग्रहण किया। सभी ने अपने-अपने उद्बोधन का प्रथम अभ्यास भी किया। एंकरिंग के दैरान बोले जाने वाली पूरी स्क्रिप्ट को भी कुलपति ने सुना और आवश्यक सुझाव भी दिए। बता दें कि कुल 1420 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। स्नातक के 423 विद्यार्थियों को जिसमें 262 छात्र और 161 छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। परास्नातक के कुल 815 विद्यार्थी जिसमें 416 छात्र और 399 छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। एमफिल के कुल 37 विद्यार्थी जिसमें 10 छात्र और 27 छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। पीएचडी के कुल 127 शोधार्थियों में से 74 पुरुष और 55 महिला शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button