गोरखपुर में 80 मिनट रहेंगे राष्टï्रपति

  •  दो विश्वविद्यालयों का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

लखनऊ। एक दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे राष्टï्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। अभी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम तो जारी नहीं हुआ है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शिलान्यास एवं लोकार्पण स्थलों पर राष्टï्रपति 40-40 मिनट समय दे सकते हैं। दोनों ही स्थान पर राष्टï्रपति सभा को भी संबोधित करेंगे। राष्टï्रपति 28 अगस्त को भटहट क्षेत्र के पिपरी में बन रहे महायोगी गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में तथा मानीराम सोनबरसा में बने गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए उनके हेलीकाप्टर को उतारने पर मंथन जारी है। प्रशासन की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम स्थल के पास ही हेलीकाप्टर उतारने की कोशिश की जा रही है लेकिन कई दिनों तक पानी लगा होने के कारण वहां स्थिति नहीं बन पा रही। पानी तो निकाल लिया गया है लेकिन भूमि में अभी भी नमी बनी है। राष्टï्रपति के साथ तीन हेलीकाप्टर होते हैं और तीनों के लिए हेलीपैड बनाना होता है। इस स्थिति को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) परिसर में भी हेलीपैड बनाने का विकल्प रखा गया है। यहां आसानी से तीनों हेलीकाप्टर उतारे जा सकते हैं। पर, यहां हेलीकाप्टर उतरे तो राष्टï्रपति के काफिले को करीब 15 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी। सड़क मार्ग से इतनी लंबी दूरी तय कराने को लेकर प्रशासन भी सहज नहीं हो पा रहा है। कुछ दिनों में हेलीकाप्टर उतारने को लेकर फैसला हो जाने की उम्मीद है। इधर दो दिनों से हो रही बारिश ने एक बार फिर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button