लखनऊ से बिहार भेजी जा रही 24 पेटी शराब बरामद

  • गोमतीनगर पुलिस की कार्रवाई, सात आरोपी गिरफ्तार
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। बिहार में शराबबंदी है लेकिन वहां शराब लखनऊ से भेजी रही है। गोमतीनगर पुलिस ने लखनऊ के गोमतीनगर से बिहार भेजी जा रही शराब की 24 पेटियां बरामद की है। मामले में सात आरोपितों को मौके से दबोचा है, जिनके पास से यह शराब मिली है। होली का जश्न मनाने के लिए राजधानी के गोमतीनगर में पत्रकारपुरम स्थित शराब की दुकान से चोरी छिपे शराब खरीदकर बिहार ले जा रहे आरोपियों सहित 24 पेटी शराब पुलिस ने बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर केशव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने बिहार के मुजफ्फरनगर में शराब बंदी होने के कारण लखनऊ से शराब खरीदकर महंगे दामों पर बेचे जाने की बात कबूली है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए एक शराब की दुकान के कर्मचारी पुतान ने दुकान मालिक द्वारा कई दुकानों से माल मंगवाकर बिहार बेचे जाने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक कर्मचारी ने यह भी कबूला कि उस दुकान से लंबे समय से कई राज्यों में शराब सप्लाई का कार्य चल रहा था। इसके एवज में मोटी रकम मिलती थी। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर केशव कुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में मुजफ्फरनगर बिहार निवासी सतीश कुमार, सूरज कुमार, अमित कुमार, विक्की अली, रिशू कुमार, बैजू यादव शामिल हैं।

वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार बने राज्यसभा में विपक्ष के नेता के मीडिया सलाहकार
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। हिन्दी के जाने माने लेखक एवं पत्रकार अरविंद कुमार सिंह राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राज्यसभा सचिवालय ने की है। अरविंद सिंह मूल रूप से यूपी के बस्ती जिले के निवासी है। इनकी शिक्षा-दीक्षा इलाहाबाद से हुई। दो महीने पहले तक वे राज्यसभा टीवी में वरिष्ठï सहायक संपादक के तौर पर संसदीय मामलों के प्रमुख और कृषि तथा परिवहन क्षेत्र के प्रभारी के तौर पर कार्यरत रहे। अरविंद कुमार सिंह ने दशकों से खेती-बाड़ी, कृषि अनुसंधान और संचार तथा परिवहन तंत्र पर विशेष कार्य किया है। बता दें कि अरविंदजी की कई किताबें चर्चित हैं। भारतीय डाक सदियों का सफरनामा, डाक टिकट में भारत दर्शन के अलावा भारत में जल परिवहन आदि किताबें प्रमुख हैं।

सरकार कर रही आईएएस आईपी पाण्डेय पर कार्रवाई

  • नियुक्ति विभाग ने आरटीआई के तहत दी जानकारी
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। नियुक्ति विभाग द्वारा एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को आरटीआई में दी गयी सूचना के अनुसार प्रदेश सरकार आईएएस अफसर आईपी पाण्डेय के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। नूतन ने आईपी पाण्डेय द्वारा उपाध्यक्ष, केडीए पद पर नियुक्ति के लिए पैसे के लेनदेन के कथित गंभीर भ्रष्टाचार/कदाचार के संबंध में मुख्यमंत्री से शिकायत की थी तथा आरटीआई में इस शिकायत पर की गयी कार्यवाही की जानकारी मांगी थी। इस पर नियुक्ति अनुभाग-5 के जन सूचना अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि एसपी एसटीएफ द्वारा उपलब्ध करायी गयी जांच आख्या दिनांक 22 मई 2020 में दोषी पाए जाने पर आईपी पाण्डेय के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही प्रक्रिया में है। अंतिम निर्णय होने तक आरटीआई एक्ट की धारा आठ के तहत सूचना उपलब्ध नहीं करायी जा सकती है। नूतन ने कहा था कि एसटीएफ द्वारा इस प्रकरण में थाना विभूतिखंड में दर्ज मुकदमे को देखने से स्पष्ट है कि मामले में पाण्डेय की स्पष्ट भूमिका है क्योंकि पैसे का सारा लेनदेन उन्ही की पोस्टिंग के लिए हुआ था। अत: उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए।

रायबरेली में कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। रायबरेली में एक किसान ने खुदकुशी कर ली। पीड़ित परिवारीजनों का कहना है कि कर्ज के बोझ और वसूली का दबाव बनाए जाने से वह काफी आहत था। इस कारण आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। केसौली निवासी किसान अमरेंद्र प्रताप यादव उर्फ विमल ने गांव से बाहर बाग में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पीड़ित पत्नी रूपरानी का कहना है अमरेंद्र ने 17 जुलाई 2016 को बड़ौदा यूपी बैंक निहस्था से किसान क्रेडिट कार्ड से 60 हजार कर्ज लिया था, जोकि वर्तमान में ब्याज सहित एक लाख से अधिक हो गया है। बैंक द्वारा आरसी जारी करके बकाया जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था। इस संबंध में बैंककर्मी रोज उसके पति को परेशान कर रहे थे। किसान ने आठ जुलाई 2016 को ही जिला सहकारी बैंक सेमरी से भी 51 हजार रुपए खाद व बीज आदि के नाम पर कर्ज लिया था। उसके लिए बैंक द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। बिजली विभाग का भी लगभग 10 हजार का बिल बकाया था, इस कारण कनेक्शन भी काट दिया गया था।

गोप ने शिवभक्तों को बांटा भंडारे का प्रसाद

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। बाराबंकी के फैजाबाद रोड स्थित टेस्टी बाइट के सामने शिव रात्रि के उपलक्ष्य में शिवभक्तों के लिए इलेक्ट्रानिक मीडिया के द्वारा आज भंडारे का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सपा सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने शिवभक्तों को प्रसाद वितरण कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा ऐसे कार्य करने से ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने कहा आज कई दिनों से कांवड़ियों का जत्था सैकड़ों किलोमीटर दूर से पैदल चल कर महादेवा भोलेनाथ के दरबार पहुंच रहा है। ईश्वर इन सबकी मनोकामना पूरी करें। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, डॉ. कुलदीप सिंह, नसीम कीर्ति, हशमत अली, रेहान आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

सरकारी कार्य में बाधा डाली, बीओआई के शाखा प्रबंधक पर केस दर्ज

  • निराला नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा का मामला
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) के परियोजना अधिकारी ने बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सहित अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परियोजना अधिकारी के मुताबिक पीएम स्वनिधि योजना के लिए किए गए आवेदनों को अपात्र घोषित करते हुए लोन नहीं दिया। जबकि कछुेक को लोन की पूरी राशि भी नहीं दी। वहीं बीते 3 मार्च को 12 लाभार्थियों के साथ बैंक गए जोन तीन के कर अधीक्षक को पूरा दिन बिठाने के बाद मना कर दिया। डूडा के परियोजना अधिकारी के मुताबिक निरालानगर की बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को पीएम स्वनिधि के तहत 238 प्रार्थना पत्र दिए गए थे। शाखा प्रबंधक ने 103 आवेदनों के प्रार्थना पत्र को अपात्र तथा 16 के प्रार्थना पत्र को रिजेक्ट कर दिया। वहीं 109 लाभार्थियों को अधूरी राशि ही वितरित की गई। अधिकांश लाभार्थियों को सांकेतिक ऋ ण वितरण किया गया है। परियोजना अधिकारी के मुताबिक भारत सरकार ने आगामी एक जून तक प्रत्येक व्यक्ति को इस योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने जानबूझकर पत्रों को अपात्र घोषित करते हुए रिजेक्ट किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button