रमजान शुरू: मस्जिदों में अधिक लोग जमा न हों

  • मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील- नमाज अदा करने के दौरान करें कोविड प्रोटोकॉल का पालन
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बीच मुकद्दस माह-ए-रमजान आज से शुरू हो गया है। आज शाम को पहला रोजा खोला जाएगा। इस बीच राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने पूरे समुदाय से घरों के अंदर ही रोजा और नमाज अदा करने की गुजारिश की है। धर्मगुरुओं ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। दारूल उलूम फरंगी महली ने फतवा जारी कर कहा कि रमजान का पाक माह शुरू हो गया है। ऐसे में सभी भाई लोग रमजान पर्व पर शांति बनाए रखे। उन्होंने घरों में ही तरावीह की नमाज अदा करने की अपील की। साथ ही कहा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने कहा रमजान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें। रोजेदार इस बात को सुनिश्चित करें कि रमजान के मुबारक महीने में कोई भी इंसान भूखा न रहे। जिन लोगों पर जकात फर्ज है वे गरीबों में जकात जरूर बांटें। तरावीह भी जरूर पढ़ें मगर मस्जिद में एक वक्त में पांच से अधिक लोग जमा न हों। मुफ्ती ए शहर अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि रमजान के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न करें। कोरोना प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घरों में ही नमाज अदा करें। मस्जिदों में भीड़ लगाने से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें।
वैक्सीन लगवाने से नहीं टूटेगा रोजा
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा वैक्सीन इंसानी बदन की रगों में दाखिल होता है, पेट के अंदर नहीं। इसलिए वैक्सीन लगवाने पर रोजा नहीं टूटेगा। धर्मगुरुओं ने यह भी कहा रमजान में सुबह नमाज के बाद सहरी और शाम को इफ्तारी भी परिवार के साथ घरों में होगी। मस्जिदों में सीमित संख्या में ही रोजेदारों को आने के लिए कहा गया है। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली द्वारा फेसबुक पर ऑनलाइन दो पारे की तिलावत प्रसारित की जाएगी।

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए एलडीए का जागरूकता अभियान

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण भी सजग है। कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लगातार एलडीए का सेनेटाइजेशन अभियान चल रहा है। साथ ही एलडीए अपार्टमेंट व कई जोनों में लोगों को कोविड से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहा है। इसी कड़ी में एलडीए की कोविड-19 की नोडल अधिकारी ऋतु सुहास की टीम के नेतृत्व में जिले के नागरिकों को कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क लगाए रखने एवं शारीरिक दूरी के मानक का अनुपालन किए जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। टीम द्वारा कुर्सी रोड एवं जानकीपुरम योजना में स्वयं उपस्थित होकर जिन गरीब व्यक्तियों के पास मास्क, सेनेटाइजर नहीं थे, उन्हें मौके पर ही उपलब्ध कराया गया एवं सदैव मास्क लगाते हुए शारीरिक दूरी के मानक का अनुपालन करने हेतु सचेत किया गया। इस दौरान कुर्सी रोड पर स्थित एल्डिको अपार्टमेन्ट एवं मिरिकल अपार्टमेन्ट में सघन चेकिंग की गयी, जिसमें मिरिकल अपार्टमेंट में हेल्प डेस्क न होने के कारण जुर्माना वसूला गया। ऋतु सुहास ने सोपान एन्क्लेव तथा सुलभ आवास, सेक्टर-जे में सेनेटाइजेशन के लिए निर्देशित किया। जानकीपुरम योजना में सृष्टि स्मृति एवं सरगम अपार्टमेन्ट्स के अलावा गोमतीनगर विस्तार योजना के विभिन्न अपार्टमेंटों राप्ती, ग्रीनवुड, नेहरू एन्क्लेव एवं सतलज सहित परिसरों में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया। एलडीए की नोडल अधिकारी ऋतु सुहास ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए आगे भी सेनेटाइजेशन सहित कई जागरूक कार्य जारी रहेंगे।

महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान : कोरोना खतरे के बीच साधु-संतों ने लगाई डुबकी
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। हरिद्वार में महाकुंभ चल रहा है। आज तीसरे शाही स्नान में लाखों साधु-संतों व श्रद्घालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। हरिद्वार प्रशासन के अनुसार तीसरे शाही स्नान में 6 लाख से ज्यादा भक्तों के जुटने का अनुमान है। कोरोना संक्रमण की खौफनाक दूसरी लहर के बीच हरिद्वार में हो रहे महाकुंभ में बैसाखी के मौके पर तीसरा शाही स्नान में साधु-संत गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। इससे पहले सोमवती अमावस्या के मौके पर 102 तीर्थयात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बावजूद इसके आज भी शाही स्नान के दौरान कोरोना को लेकर कोई डर नहीं दिख रहा है। कुंभ मेला की आईजी संजय गुंजयाल ने बताया बैसाखी का स्नान 4 शाही स्नान और कुंभ के सभी 11 स्नानों में से सबसे बड़ा माना जाता है। 2010 में यहां 1.70 करोड़ लोग आए थे जैसा कि सैटलाइट इमेज के जरिए कैप्चर किया गया था, इस साल बैसाखी स्नान के लिए 6 लाख लोग यहां मौजूद हैं। हरिद्वार में कोरोना के कल 594 नए केस आए हैं।
न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग
कुंभ में न कोई मास्क पहने नजर आ रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है। प्रशासन भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने में बेबस दिखाई दे रहा है। हालांकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि मां गंगा के आशीर्वाद से यहां कोरोना नहीं फैलेगा।

पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान कल

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। पंचायत चुनाव के पहले चरण में राज्य के 18 जिलों में गुरुवार 15 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इन अधिकारियों से कहा है कि मतदान के दिन पल-पल की जानकारी आयोग को देना अनिवार्य रूप से सुनिश्चत किया जाए। इस मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाए जाने के लिए प्रदेश सरकार के अफसरों को बतौर प्रेक्षक तैनात किया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इन सभी 23 प्रेक्षकों को निर्देश दिए हैं कि आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

सीएमओ बदायूं द्वारा खुली घूसखोरी, कार्रवाई की मांग

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने सीएमओ बदायूं डॉ. यशपाल सिंह द्वारा खुलेआम घूसखोरी के कथित वीडियो की जांच कराते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अन्य को वीडियो के साथ भेजी अपनी शिकायत में नूतन ने कहा है कि सीएमओ बदायूं कार्यालय ने सेनेटरी नैपकिन की आपूर्ति हेतु एक बिड निकाली जो एम डी हायजीन, सूरत गुजरात के पक्ष में निर्णित हुई। वीडियो के अनुसार एक कंपनी ने सीएमओ के दलाल निलंबित जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, बदायूं कमलेश शर्मा से संपर्क किया। कमलेश शर्मा ने इसके लिए 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की और बताया कि सीएमओ बदायूं ने 20 प्रतिशत से कम पर देने से मना किया है। परस्पर बातचीत में 16 प्रतिशत कमीशन पर बात तय हो गई। बातचीत के बीच कमलेश शर्मा सीएमओ बदायूं से फोन पर संपर्क भी किया। बातचीत में कमलेश शर्मा ने 10 फीसदी सामान की सप्लाई कम करने की बात भी कही। नूतन ने कहा कि यह वीडियो 13 मार्च 2021 को समय 12:30 बजे का बताया जाता है और यह 07 अप्रैल को वायरल हुआ था। इस मामले में अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है, जो बेहद आपत्तिजनक है।

Related Articles

Back to top button