मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- अगर सचमुच खून गर्म होता तो मुजफ्फरनगर का दंगा भी नहीं होता

Chief Minister Yogi Adityanath said - If the blood was really hot, then there would not have been a riot of Muzaffarnagar

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। शा​मली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सपा—बसपा की सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में कानून व्यवस्था का बुरा हाल था। तभी यहां कांधला-कैराना से पलायन होता था। मुजफ्फरनगर के दंगे होते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने सुरक्षित माहौल दिया है।

पिछली सरकारों में जनता के हित में कोई काम नहीं हुआ। वहीं, मुजफ्फरनगर पहुंचे मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, सपा मुखिया कहते हैं कि उनका खून गर्म है।

मैंने कहा कि ये खून तो 5 साल पहले ही 2017 में प्रदेश की जनता शांत कर चुकी हैं।अगर सचमुच खून गर्म होता तो मुजफ्फरनगर का दंगा भी नहीं होता। साथ ही कहा कि, 5 साल पहले थाना भवन हो, शामली हो, मुजफ्फरनगर हो, कैराना हो, कांदला हो, क्या स्थितियां थी यहां की? गंभीर सुरक्षा का संकट था, कानून व्यवस्था बदहाल थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button