18 साल की लड़की वोट देकर मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बना चुन सकती है तो शादी क्यों नहीं- ओवैसी

18 year old girl can choose to become chief minister or prime minister by voting then why not marry - Owaisi

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी के बिजनौर के नगीना में रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सब पर जमकर निशाना साधा। असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मेयरों की मीटिंग में ज्यादा तोड़-फोड़ न करने की नसीहत पर कहा कि मोदीजी बाबरी किसने तोड़ी ओवैसी ने कहा कि वे हमेशा शादियों पर ही हमला क्यों करते हैं। जब 18 साल की लड़की वोट देकर मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बना चुन सकती है तो शादी क्यों नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि आखिर शादी पर ही हमला क्यों?. ओवैसी ने यह भी कहा कि अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में भी 16 से 19 साल के बीच शादी की जा सकती है।

शोषित वंचित समाज सम्मेलन में हुए थे शामिल

रविवार शाम नगीना में रायपुर रोड स्थित मैदान में शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि दलितों ने मायावती को अपना नेता बनाया। यादवों ने अखिलेश को नेता बनाया। चौधरी चरण ङ्क्षसह से लेकर जयंत तक कहते हैं कि जाट हमारे साथ हैं। कुर्मियों ने अपने नेता बनाए। मुसलमानों का कोई नेता नहीं है। ओवैसी ने कहा कि प्रदेश में मुसलमानों की जनसंख्या 19 प्रतिशत है। मुसलमान जब कांग्रेस से नाराज हुए तो बसपा और सपा का साथ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button