एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर दिया जवाब

नई दिल्ली। क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सोमवार यानी 25 अक्टूबर को अपनी बात रखी है. आपको बता दें कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा जिस मामले की जांच की जा रही ेहै उसी मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी फंसे हुए है। इतना ही नहीं आर्यन खान इस समय जेल में हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए थे। समीर वानखेड़े ने भी उनके आरोपों का जवाब दिया है।
आपको बता दें कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने मुंबई की एक अदालत में एक हलफनामा दायर कर कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए अपमानजनक आरोप झूठे, शरारती और दुर्भावनापूर्ण हैं। समीर वानखेड़े का बयान तब आया जब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्विटर पर समीर वानखेड़े के जन्म से जुड़ा एक दस्तावेज साझा किया। नवाब मलिक ने लिखा कि जालसाजी यहीं से शुरू हुई।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मेरे निजी दस्तावेज बिना मेरी इजाजत के सार्वजनिक कर दिए गए। इस वजह से मेरी पत्नी, मेरे पिता, सभी मानसिक और भावनात्मक दबाव में हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत साल 2006 में शबाना कुरैशी से शादी की थी और बाद में साल 2016 में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आपसी सहमति से हम अलग हो गए। साल 2017 में मैंने क्रांति रेडकर से शादी की। उन्होंने आगे कहा कि मेरे परिवार और मेरी दिवंगत मां का अपमान किया जा रहा है. मंत्री बिना मेरा पक्ष जाने मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। पिता ध्यानदेव वानखेड़े राज्य आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर थे। वर्ष 2007 में सेवानिवृत्त हुए। उनके पिता हिंदू थे और मां मुस्लिम थीं। वह दो अलग-अलग समुदायों से आते थे और मुझे उनकी विरासत पर गर्व है।
बता दें कि आर्यन खान के खिलाफ एनसीबी की कार्रवाई का महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी विरोध किया है. नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े तालाबंदी के दौरान मालदीव में थे और वह जबरन वसूली रैकेट के तहत बॉलीवुड हस्तियों को निशाना बना रहे थे। मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए, समीर वानखेड़े ने कहा कि जब समीर खान, जो मंत्री से संबंधित था, को एनडीपीएस अधिनियम के तहत ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है और तब से मुझसे व्यक्तिगत बदला लेने की यह प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Related Articles

Back to top button