Balrampur : बच्चे का जन्मदिन मनाने जा रहे थे देवीपाटन, सड़क हादसे में परिवार के पांच लोगों की मौत

बलरामपुर। एनएच 730 पर शिवानगर चैपुरवा गांव के पास बड़ा हादसा हुआ। तुलसीपुर की तरफ से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में बलरामपुर की तरफ से जा रही कार सड़क से करीब 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी। कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी गोंडा जिले के पूरेमनियाए मंहना गांव के निवासी हैं। पूरेमनिया निवासी इंद्रसेन सिंह ने दूरभाष पर बताया कि कृष्ण कुमार सिंह (45), सत्रुध्न सिंह (50), स्नेहलता (44), तनु (15), मिली (14) व उत्कर्श (12) की मौत हो गई। सभी लोग घर से शुक्रवार भोर तुलसीपुर शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में दुर्घटना हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से कार से सभी को बाहर निकाल कर प्राइवेट वाहन से सिपाही मनोज कुमार यादव व शुभम सिंह ने जिला मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सक डा. अजय पांडेय ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही सभी की मौत हो चुकी थी। बाइक सवार थाना महराजगंज तराई के रानीजोत गांव निवासी लाले (21) की हालत गंभीर होने के कारण उसे बहराइच रेफर कर दिया गया है।

हवा में उछल गई कारः प्रत्यक्षदर्शी तुलसीपुर निवासी अब्दुल हशिब ने बताया कि सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार हवा में उछल कर नाला में जा गिरी। पानी में कार पूरी डूब गई। ग्रामीणों ने आनन फानन में सभी लोगों को कार से किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस के पहुंचने पर जेसीबी मशीन से कार को नाला से बाहर निकाला जा सका।

तेज रफ्तार में थी कार: तुलसीपुर मार्ग पर बिजलीपुर गांव निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह अपने घर के सामने बैठा था। तेज बारिश हो रही थी। उसी बीच तेज रफ्तार में दो वाहनों को ओवरटेक करते हुए कार निकली। करीब नौ किलो मीटर आगे जा कर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली।

घटना की ली जानकरी: एएसपी अरविंद मिश्र व सीओ राधारमण सिंह ने जिला मेेमोरियल चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बताया कि मृतक के स्वजन को कार नाला में गिरने व दुर्घटना की जानकारी दी गई है। वह लोग गोंडा से बलरामपुर के लिए निकल चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button