गुजरात में बोले राघव चड्ढा यहां जल्द होगा बदलाव

Raghav Chadha said in Gujarat that there will be a change soon

गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार में सभी पार्टियां अपना पूरा दमखम लगा रही है।और सभी प्रमुख दलों के नेता ताबड़तोड़ चुनावी रैली कर रहे हैं।ऐसे में आम आदमी पार्टी भी गुजरात में पहली बार अपनी किस्मत आज़माने जा रही है।इसी दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बॉलीवुड की मशहूर फिल्म शोले का डायलॉग बोला उन्होंने कहा,“अब मीलों दूर कोई भ्रष्टाचारी रोता है।तो उसकी मां कहती है सोजा बेटा वरना केजरीवाल आ जाएगा.”आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा आज बुधवार को कांकरेज विधानसभा में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लोग अरविंद केजरीवाल से बेहद डरे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल का जन्म ही महंगाई और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हुआ है.उन्होंने कहा कि सिर्फ केजरीवाल वो नेता है जो आम आदमी को महंगाई से राहत दिला सकते है।

राज्यसभा सांसद और गुजरात प्रदेश के सह प्रभारी राघव चड्ढा पिछले कई हफ्तों से गुजरात के अलग-अलग इलाकों में बड़ी-बड़ी जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जनता के अपार समर्थन से यह साफ दिख रहा है। कि गुजरात में बदलाव आने वाला है।लेकिन ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि गुजरात की सत्ता आखिर किसके हाथों में जाती है।

Related Articles

Back to top button