मैनपुरी सीट पर चल रही सहानुभूति की लहर

सपाई बोले- झांसे में न आए, मतदान के दिन सतर्क रहें

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में प्रचार की गहमागहमी रोज-ब-रोज बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में हर तरफ समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत सुनिश्चित बताई जा रही है। नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त इस लोकसभा सीट पर सहानुभूति की लहर भी चल रही है। मैनपुरी में इस समय समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में स्वत: स्फूर्त ढंग से लगे हैं। महिलाएं भी बड़ी संख्या में डिंपल के लिए प्रचार कर रही हैं। इस चुनाव की विशेषता है कि यहां प्रचार में लगे सभी लोग शालीनता के साथ मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जसवंतनगर में हुई जनसभा में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से अपील भी की है कि वे किसी भी उत्तेजना के शिकार न हो। 5 दिसंबर 2022 को मतदान के दिन विशेष सतर्क रहें। कोई अभद्रता करे तो भी उसका उसी तरह जवाब न दे। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के झांसे में हमें नहीं पढऩा चाहिए। यह तो सभी मान रहे हैं कि मैनपुरी का उपचुनाव लोकतंत्र की दिशा भी तय करेगा, इसलिए डिंपल को इस बार रिकार्ड मतों से जिताकर भाजपा की तमाम साजिशों को विफल करने में प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय दिन रात क्षेत्र में जमे है। वे हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। मैनपुरी में इन दिनों पूर्व नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री बलराम यादव एवं अवधेश प्रसाद विधायक, लालजी वर्मा, रामअचल राजभर, राकेश प्रताप सिंह, अरविन्द सिंह ‘गोप’, शैलेंद्र यादव ‘ललई’ जनसंपर्क कर मतदाताओं से डिंपल यादव को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। वैसे प्रदेश के कोने-कोने से, जिनका जरा भी मैनपुरी के किसी परिवार से सम्पर्क है, पार्टी कार्यकर्ता एवं नेता पहुंच रहे हैं। मैनपुरी के लिए प्रतिष्ठा के चुनाव में डिम्पल यादव के पक्ष में रामआसरे विश्वकर्मा, मिठाई लाल भारती, रेखा वर्मा, चंद्र प्रकाश, मुकेश वर्मा, राजेन्द्र कुमार, सर्वेश अम्बेडकर, डॉ. राजपाल कश्यप सहित युवा संगठनों के नेता-कार्यकर्ता मतदाताओं से मिलकर डिंपल यादव को ऐतिहासिक जीत से दिलाने की अपील कर रहे हैं। युवा प्रकोष्ठ के नेता सर्वश्री मोहम्मद फहाद, एक-एक मतदाता से मिलकर डिम्पल यादव को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए साइकिल चुनाव चिन्ह वाले बटन को दबाने की अपील कर रहे हैं। डिम्पल यादव के पक्ष में महिलाओं की टोलियां भी नामांकन के दिन से मैनपुरी पहुंचने लगी है।

Related Articles

Back to top button