हुड्डा की सरकार में थे दरबारी, दामाद और डीलर: शाह

हरियाणा की खट्टर सरकार की तारीफ की, दी कई सौगातें

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
फरीदाबाद। गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को फरीदाबाद में हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर समेत 6629 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान अमित शाह ने खट्टर सरकार को आठ वर्ष पूरे करने के लिए बधाई दी। साथ ही पूर्व की हुड्डा सरकार पर जमकर बरसे।
जन उत्थान रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने पूर्व की हुड्डा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हुड्डा की 3डी सरकार थी, जिसमें दरबारी थे, दामाद थे और डीलर थे लेकिन विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनी और मनोहर लाल खट्टर उसके मुख्यमंत्री बने। ये एलिवेटेड रेलवे ट्रैक आने वाले दिनों में भारत के शहरी विकास के क्षेत्र में एक सीमा चिन्ह बनने वाला है, जहां लंबाई कम है, फाटक ज्यादा हैं, इसके लिए एलिवेटेड रेलवे ट्रैक एक नजीर बनने वाला है। मैं हरियाणा को सबसे बड़ी बधाई देना चाहता हूं कि यहां बेटियों की संख्या 1000 पर 817 थी, लिंग अनुपात बहुत गिरा हुआ था। पीएम मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा से की और बेटियों का अनुपात 817 से बढ़कर 913 हो गई। गुरुग्राम को सबसे बड़ा उद्योग का एक हब बनाने का काम हरियाणा सरकार ने किया है।

Related Articles

Back to top button