सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती

4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनको पिछले हफ्ते ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 27 मार्च को कोविड 19 के टेस्ट रिपॉर्ट के पॉजिटिव आने की जानकारी सचिन ने खुद सोशल मीडिया पर सबको दी थी। अब उनको अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बारे में भी उन्होंने ट्वीट करके बताया है। सचिन ने आज अपने अस्पताल में भर्ती किए जाने की जानकारी सबके साथ साझा की। उन्होंने लिखा, आप सभी की दुआ और शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद। डॉक्टरों की सलाह से मेडिकल रूटीन को पूरा करने के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। उम्मीद यही करता हूं कि कुछ ही दिनों के भीतर जल्दी स्वस्थ होकर मैं वापस घर लौट जाउंगा।

मशहूर शायर मुनव्वर राना दिल्ली एम्स में भर्ती, हालत स्थिर
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ने के बाद 30 मार्च को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। उनकी हालत में अब पहले से सुधार है। मुनव्वर की बेटी सोमैया ने बताया कि मूत्रनली में संक्रमण की वजह से उनके पिता की तबीयत पिछले दिनों ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पहले लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत नहीं सुधरने पर उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया। जहां अब उनकी सेहत में सुधार है। आपको बता दें कि इससे पहले 5 फरवरी को भी मुनव्वर राना की सांस अचानक फूलने लगी थी और उनके सीने में दर्द होने लगा था। इसके बाद उनके परिवार वालों ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था।

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण : अलका राय के खिलाफ बाराबंकी में एफआईआर
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। पंजाब में कुख्यात मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी के दौरान चर्चा में आई यूपी के बाराबंकी के नम्बर की एम्बुलेंस के रहस्यों से प्रशासन ने पर्दा उठाना शुरू कर दिया है। कल देर रात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने अस्पताल की संचालिका डॉ. अलका राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने बताया 21 दिसंंबर 2013 को इसका पंजीकरण डॉ. अलका राय निवासी 56, रफीनगर के पते पर तत्कालीन पंजीयन अधिकारी ने किया था। इसका संचालन श्याम संजीवनी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, जीटी मऊ 2/5101 से किए जाने का प्रपत्र भी प्रस्तुत किया गया था। एक अप्रैल को एम्बुलेंस का संचालन बिना फिटनेस वैधता और इंश्योरेन्स के किए जाने की जानकारी मिली। उन्होंने इस संबंध में एक अप्रैल को एसडीएम नवाबगंज का पत्र मिलने की बात कही है, जिसमें पंजीयन के वक्त प्रस्तुत निर्वाचन कार्ड फर्जी और जालसाजी कर बनाए जाने की आशंका जताई गई है। अंकित पते के स्थलीय सत्यापन में रफीनगर मरण 56 नम्बर का कोई मकान ही नहीं मिला, जबकि अभयनगर में इस नम्बर के मकान में एक परिवार के वर्षों से रहने की पुष्टि हुई।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- शिक्षकों से सिर्फ अध्यापन का ही लें काम

  • प्रतिनियुक्ति पर गए शिक्षक वापस बुलाए जाएंगे
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महानिदेशक बेसिक शिक्षा को अध्यापकों से अध्यापन कार्य ही लिए जाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि राज्य के लिए अतिरिक्त कार्य लेना जरूरी हो तो वह अध्यापन कार्य को प्रभावित किए बगैर ही लिया जाए। कोर्ट ने खेल, स्काउट आदि कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए अध्यापकों को गैर शैक्षिक कार्य न लेने के लिए कहा है। कोर्ट ने महानिदेशक बेसिक शिक्षा के प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए सभी अध्यापकों को उनके मूल पद पर भेजने के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया और कहा कि अध्यापकों से अध्यापन के सिवाय अन्य कार्य न लिया जाए। जिस पद पर उनकी नियुक्ति की गई है, उनसे वही कार्य लिया जाए। कोर्ट ने स्पष्टï किया कि प्राथमिक कर्तव्य (अध्यापन कार्य) के बाद ही जरूरी होने पर उनसे अतिरिक्त कार्य लिया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने चंदौली के प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक विवेकानंद दुबे की याचिका पर दिया है। याचिका में महानिदेशक के आदेश को यह कहते हुए चुनौती दी गई थी कि वह गेम्स टीचर व प्रधानाध्यापक है। उसका कार्य अन्य अध्यापकों की तरह अध्यापन करना नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button